WWE: हॉल ऑफ फेमर Mark Henry और एनएक्सटी का ये सुपरस्टार बना AEW का हिस्सा, डबल और नथिंग पीपीवी में दोनों ने किया अपना डेब्यू
WWE- हॉल ऑफ फेमर Mark Henry और एनएक्सटी का ये सुपरस्टार बना AEW का हिस्सा, डबल और नथिंग पीपीवी में दोनों ने…

WWE- हॉल ऑफ फेमर Mark Henry और एनएक्सटी का ये सुपरस्टार बना AEW का हिस्सा, डबल और नथिंग पीपीवी में दोनों ने किया अपना डेब्यू:डब्ल्यूडब्ल्यूई के दो सुपरस्टारर्स ने आज एइडब्ल्यू डबल और नथिंग (AEW Double or Nothing) से अपना एइडब्ल्यू में अपना डेब्यू किया है। जिसमें में एक डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर वर्ल्र्ड स्ट्रोंगेस्ट मैन मार्क हेनरी हैं तो वहीं दूसरे एनएक्सटी सुपरस्टार लियो रश (NXT Superstar Lio Rush) हैं। इन दोनों को ही आज एइडबल्यू में देखा गया है और इस बात की घोषणा सोशल मीडिया के द्वारा भी की गई है।
Holy salmon suits!@tonyschiavone24 just announced @TheMarkHenry as one of the commentators for AEW Rampage!
— WrestlingINC.com (@WrestlingInc) May 31, 2021
– @Nick_Hausman #AEWDoubleOrNothing pic.twitter.com/dwByV3adgN
डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी ने एइडब्ल्यू के साथ कांट्रेक्ट साइन कर लिया है।यह घोषणा आज रात के डबल और नथिंग पीपीवी के दौरान हुई है। जिसमें वह न केवल प्रचार के लिए एक कोच होंगे, बल्कि वह शुक्रवार की रात को होने वाले रैम्पेज शो के अनाउंस भी होंगे। हेनरी आज एइडब्ल्यू के स्पेशल शो डबल और नथिंग पीपीवी में मंच पर आए और बिना कुछ कहे भीड़ को हाथ दिखाकर वापस चले गए।
Welcome to the team… the #WorldsStrongestMan @TheMarkHenry is #AllElite pic.twitter.com/LHaXQer7jD
— All Elite Wrestling (@AEW) May 31, 2021
वहीं एनएक्सटी सुपरस्टार लियो रश ने भी आज रात एइडब्ल्यू डबल और नथिंग में अपना एइडब्ल्यू डेब्यू किया।पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई क्रूजरवेट चैंपियन ने कैसीनो बैटल रॉयल में मिस्ट्री वाइल्ड कार्ड एंट्रेंट के रूप में फाइट की। यह मैच खत्म होने से पहले ही रश ने प्राइवेट पार्टी पर अपने कुछ सिग्नेचर मूव्स लगाए।
#theJoker has been revealed #LioRush (@TheLionelGreen) #AEWDoN #CasinoBattleRoyale pic.twitter.com/nY7NItsxBa
— All Elite Wrestling (@AEW) May 31, 2021
रश को डब्ल्यूडब्ल्यूई से 2020 के अप्रैल में रिलीज़ किया गया था। लेकिन तब से वह इंडिपेंडेंट रेसलर हैं। रश ने जीसीडब्ल्यू और एनजेपीडब्ल्यू दोनों में सुपर-जे कप में भाग लिया है।वहीं इसके साथ ही उन्होंने एएए क्रूजरवेट चैंपियन और एमएलडब्ल्यू मिडिलवेट चैंपियन दोनों के रूप में एक साथ शासन किया है।
लेकिन अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा की मार्क हेनरी और लियो रश एइडब्ल्यू में आकर क्या कमाल करते हैं।वहीं इससे पहले एइडब्ल्यू में डब्ल्यूडब्ल्यूई के स्टिंग, रूसीव और बिग शो भी दिखाई दे चुके हैं।