WWE Elimination Chamber 2022 Match Card: ये है एलिमिनेशन चैंबर का अपडेटेड मैच कार्ड, जानिए अब तक इस पीपीवी के लिए कितने मुकाबले हो चुके हैं घोषित
WWE Elimination Chamber 2022 Match Card: डब्ल्यूडब्ल्यूई एलिमिनेशन चैंबर इस साल 19 फरवरी को सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा (Jeddah) से…

WWE Elimination Chamber 2022 Match Card: डब्ल्यूडब्ल्यूई एलिमिनेशन चैंबर इस साल 19 फरवरी को सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा (Jeddah) से लाइव होगा। जिसके लिए अब तक आठ मैचों की घोषणा की जा चुकी हैं। जिसमें मेंस और विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच भी शामिल हैं। इसके अलावा और कौन से मैच हुए हैं इस पीपीवी के लिए घोषित आइए जानते हैं..
WWE Elimination Chamber 2022 Match Card: डब्ल्यूडब्ल्यूई एलिमिनेशन चैंबर का अपडेटेड मैच कार्ड
- डब्ल्यूडब्ल्यूई टाइटल के लिए एलिमिनेशन चैंबर मैच– ब्रॉक लेसनर बनाम सैथ रॉलिंस बनाम ऑस्टिन थ्योरी बनाम रिडल बनाम एजे स्टाइल्स बनाम बॉबी लैश्ले (C)
- विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच– लिव मॉर्गन बनाम बियांका बिलेयर बनाम रिया रिप्ले बनाम निक्की ए.एस.एच बनाम डौड्रॉप बनाम एलेक्सा ब्लिस
- यूनिवर्सल चैंपियनशिप– गोल्डबर्ग बनाम रोमन रैंस (C)
- रॉ विमेंस टाइटल मैच– डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर लिटा बनाम बैकी लिंच (C)
- स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच– वाइकिंग रेडर्स बनाम द उसोस (C)
- विमेंस टैग टीम मैच- रोंडा राउजी और नाओमी बनाम सोन्या डेविल और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर
- फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच– ड्रयू मैकइंटायर बनाम मैडकैप मॉस
- रे मिस्टीरियो बनाम द मिज
WWE Elimination Chamber 2022 Match Card: क्या अभी और मैच हो सकते हैं एलिमिनेशन चैंबर के लिए घोषित?
एलिमिनेशन चैंबर के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से अब तक आठ मैचों की घोषणा की जा चुकी है और अब इस पीपीवी के लिए किसी अन्य मैच की घोषणा होने की कोई उम्मीद नही हैं। लेकिन अगर डब्ल्यूडब्ल्यूई इन मैचों के अलावा किसी अन्य मैच का ऐलान इस पे-पर-व्यू के लिए करती है तो हम आपको यहां अपडेट कर देंगे।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें