WWE Elimination Chamber 2022: Roman Reigns से पहली बार लड़ने के लिए ये हॉल ऑफ फेमर कर सकता है वापसी, एलिमिनेशन चैंबर में हो सकता है दोनों का मुकाबला
WWE Elimination Chamber 2022: डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग (WWE Hall of Famer Goldberg ) पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन…

WWE Elimination Chamber 2022: डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग (WWE Hall of Famer Goldberg ) पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रैंस (Roman Reigns) का सामना करने के लिए कंपनी में कथित तौर पर वापसी करने वाले हैं।
फाइटफुल सिलेक्ट के सीन रॉस सैप के अनुसार यह मैच 19 फरवरी को सऊदी अरब के जेद्दा में डब्ल्यूडब्ल्यूई एलिमिनेशन चैंबर में हो सकता है।
WWE Elimination Chamber 2022: रेसलमेनिया 36 में होने वाला था दोनों का मुकाबला
इससे पहले दोनों सुपरस्टार रेसलमेनिया 36 में एक- एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार थे, जिसमें तत्कालीन यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग ने अपना खिताब दांव पर लगाया था। लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण रैंस ने इस मैच से अपना खींच लिया था। जिसके बाद आखिरी मिनट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उनकी जगह ली और इस मैच में जीत हासिल करने के बाद वह पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।
It's so much more than SPEAR vs. SPEAR.@Goldberg defends his #UniversalTitle against @WWERomanReigns at #WrestleMania! #SmackDown pic.twitter.com/xSXl3qSxPf
— WWE WrestleMania (@WrestleMania) March 14, 2020
इस मैच के कुछ महीनों के बाद द ट्राइबल चीफ ने पेबैक 2020 में एक हील सुपरस्टार के रूप में अपनी वापसी की और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के ट्रिपल थ्रेट मैच में हिस्सा लेकर द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर वह नए डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।
वहीं अगर गोल्डबर्ग की बात करें तो उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में हुए क्राउन ज्वेल में बॉबी लैश्ले के खिलाफ एक नो होल्ड्स बॉर्ड और फॉल काउंट एनिवेयर मैच में बॉबी लैश्ले का सामना किया था। जिसमें उन्होंने शानदार जीत हासिल की थी।
WWE Elimination Chamber 2022: गोल्डबर्ग के कॉन्टैक्ट में है आखिर मैच बाकी
गोल्डबर्ग ने पहले दावा किया था कि उनके डब्ल्यूडब्ल्यूई कॉन्टैक्ट में अभी एक मैच बाकी है। इसके साथ ही गोल्डबर्ग ने यह भी कहा था कि उन्होंने 2023 तक डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ साइन किए हैं। लेकिन इस नई रिपोर्ट को लेकर माना जा रहा हैं कि गोल्डबर्ग का यह नया कॉन्टैक्ट एलिमिनेशन चैंबर के बाद ही होगा।
गोल्डबर्ग को अपने डब्ल्यूडब्ल्यूई कॉन्टैक्ट के अनुसार हर साल दो मैच लड़ने थे। लेकिन 2021 में उन्होंने एक साल के अंदर तीन मैच लड़े थे। जिसके बाद यह अनुमान लगाया गया था कि गोल्डबर्ग को कॉन्टैक्ट को संशोधित किया गया है।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें