WWE Day 1: ये हैं वो 3 मैच जिन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 पीपीवी में मिल सकती है जगह, जानिए कौन-से हैं ये सभी मुकाबले
WWE Day 1- ये हैं वो 3 मैच जिन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 पीपीवी में मिल सकती है जगह, जानिए कौन-से हैं ये…

WWE Day 1- ये हैं वो 3 मैच जिन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 पीपीवी में मिल सकती है जगह, जानिए कौन-से हैं ये सभी मुकाबले: डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 पीपीवी (WWE Day 1 PPV) का सीधा प्रसारण 1 जनवरी 2022 को अटलांटा, जार्जिया के स्टेट फार्म एरिना से होगा। जिसके लिए अब तक छह मैचों की घोषणा की जा चुकी है। लेकिन अभी डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 के मैच कार्ड (WWE Day 1 Match Card) में और भी मैच जोड़ जा सकते हैं। जिनमें से 3 मैचों को हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं कौन-से हैं वो मैच जो इस पे-पर-व्यू में शामिल किए जा सकते हैं।
WWE Day 1: स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर टोनी स्टॉर्म के खिलाफ इस हफ्ते फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन में अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि यह टाइटल मैच इस हफ्ते होने ब्लू ब्रांड पर होने वाला है।
लेकिन इसके बावजूद भी हम डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 पर इस टाइटल को दाव पर लगते हुए देख सकते हैं। जिसकी सबसे अधिक संभावना भी है। क्योंकि जहां तक उम्मीद है इस मैच का परिणाम विवादस्पद रह सकता है। जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई इस टाइटल मैच को डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 के लिए बुक कर दे।
WWE Day 1: इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप
ऐसा लगता है कि इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप आखिरकार इस पीपीवी इवेंट में डिफेंड होने की कगार पर है। क्योंकि इस हफ्ते स्मैकडाउन में इस टाइटल के नबंर कंटेंडर के लिए एक 12-मैन गौंटलेट मैच बुक किया गया है।
जिसका विजेता इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए शिंसूके नाकामुरा को चुनौती देगा। अगर इस मैच की बात की जाए तो इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए यह मैच हमें डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 पीपीवी में देखने को मिल सकता है।
WWE Day 1: रॉ टैग-टीम चैंपियनशिप
रॉ टैग-टीम चैंपियन रैंडी ऑर्टन और रिडल अपने अगले चैलेंजर्स का इंतजार कर रहे हैं। जो मिस्टीरियोज और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स में से कोई एक हो सकते हैं। क्योंकि अगले हफ्ते मिस्टीरियोज और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का एक-दूसरे से सामना करने की उम्मीद है और इस मैच का विजेता रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन और रिडल को चैलेंज करेगा। अगर इस मैच की बात की जाए तो यह मैच भी हमें डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 पर देखने को मिल सकता है।