WWE Day 1: डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 के आखिरी मिनटों में मिल सकते हैं फैंस को ये सरप्राइज, इस फीमेल सुपरस्टार की भी हो सकती है वापसी
WWE Day 1- डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 के आखिरी मिनटों में मिल सकते हैं फैंस को ये सरप्राइज, इस फीमेल सुपरस्टार की भी…

WWE Day 1- डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 के आखिरी मिनटों में मिल सकते हैं फैंस को ये सरप्राइज, इस फीमेल सुपरस्टार की भी हो सकती है वापसी: डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 पीपीवी (WWE Day 1 PPV) के लिए अब सिर्फ कुछ ही घंटों का समय बचा हुआ है। जो जॉर्जिया, अटलांटा के स्टेट फार्म एरिना में होने जा रहा है। डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) साल 2022 के इस पहले पीपीवी को काफी शानदार बनना चाहती है। जिसके लिए हमें कंपनी के तरफ से आखिरी मिनटों में कुछ सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं। लेकिन क्या हो सकते हैं ये सरप्राइज आइए जानते हैं।
WWE Day 1: बैथ फीनिक्स कर सकती हैं एज की मदद
डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 में एज का सामना द मिज से होने वाला है। इस मैच में द मिज के कॉर्नर पर मरीस रहेंगी। जबकि एज इस मैच में बिल्कुल अकेले रहेंगे। मरीस के इस मैच में रिंगसाइड में होने पर जाहिर सी बात है कि वह अपने पति का साथ इस मैच को जीतने में जरूर देंगी।
View this post on Instagram
लेकिन इस मैच के आखिरी मिनटों में हम एज की पत्नी बैथ फीनिक्स को डब्ल्यूडब्ल्यूई में वापसी करते और अपने पति की मदद करते हुए देख सकते हैं। वैसे तो बैथ फीनिक्स की वापसी की उम्मीद इस हफ्ते रॉ में की जा रही थी। लेकिन मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में बैथ ने अपनी वापसी नहीं की। लेकिन इस पीपीवी में हम उनकी वापसी की उम्मीद कर सकते हैं।
WWE Day 1: लिव मॉर्गन जीत सकती हैं डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ विमेंस चैंपियनशिप
लिव मॉर्गन हाल के महीनों में पूरे डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स की पसंदीदा रही हैं। इस पीपीवी में रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में लिव मॉर्गन का सामना बेकी लिंच से होने से वाला है। जहां हम उन्हें अपने करियर में पहली बार रॉ विमेंस चैंपियन बनते हुए देख सकते हैं।
View this post on Instagram
इससे पहले मंडे नाइट रॉ के एक एपिसोड में लिव मॉर्गन ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेकी लिंच का सामना किया था। लेकिन इस मैच में बेकी चालाकी की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार लिव बेकी को उनकी चालों का मुंह तोड़ जवाब देती हुई नजर आ सकती हैं और इस टाइटल को अपने कर सकती हैं।
WWE Day 1: पॉल हेमैन की डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 में वापसी और ब्रॉक लेसनर को हराने में रोमन रैंस की मदद करना
डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच ब्रॉक लेसनर का सामना रोमन रैंस से होने वाला है। रोमन पॉल को पहले ही अपने स्पेशल काउंसल पद से निकाल चुके हैं। जिसके बाद उन पर हारने का खतरा काफी बढ़ गया है। लेकिन इस पीपीवी में हम एक बार फिर से पॉल हेमैन को वापसी करते हुए देख सकते हैं और ब्रॉक के कॉर्नर पर खड़ा होते हुए देख सकते हैं।
View this post on Instagram
लेकिन इस मैच में हम पॉल को ब्रॉक को धोखा देते हुए देख सकते हैं। जहां वह ब्रॉक की नहीं बल्कि रोमन रैंस की इस मैच को जीतने में मदद करते हुए देख जा सकते हैं। रोमन और ब्रॉक के बारे में अफवाहें यह है कि इन दोनों सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन रेसलमेनिया 38 तक जा सकती है। इसलिए ऐसे में रोमन के हारने की बहुत ही कम संभावनाएं हैं।