WWE Day 1: Seth Rollins के कोविड पॉजिटिव होने के बाद ये 3 सुपरस्टार ले सकते हैं इस पीपीवी में उनकी जगह, लिस्ट का आखिरी नाम देखकर चौंक सकते हैं आप

WWE Day 1- Seth Rollins के कोविड पॉजिटिव होने के बाद ये 3 सुपरस्टार ले सकते हैं इस पीपीवी में उनकी जगह,…

WWE Day 1: Seth Rollins के कोविड पॉजिटिव होने के बाद ये 3 सुपरस्टार ले सकते हैं इस पीपीवी में उनकी जगह, लिस्ट का आखिरी नाम देखकर चौंक सकते हैं आप
WWE Day 1: Seth Rollins के कोविड पॉजिटिव होने के बाद ये 3 सुपरस्टार ले सकते हैं इस पीपीवी में उनकी जगह, लिस्ट का आखिरी नाम देखकर चौंक सकते हैं आप

WWE Day 1- Seth Rollins के कोविड पॉजिटिव होने के बाद ये 3 सुपरस्टार ले सकते हैं इस पीपीवी में उनकी जगह, लिस्ट का आखिरी नाम देखकर चौंक सकते हैं आप: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उनके डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 पीपीवी (WWE Day 1 PPV) में शामिल होने पर भी संशय बना हुआ है। लेकिन अगर वह इस पीपीवी से बाहर होते हैं तो ऐसे कौन से सुपरस्टार हैं जो डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप के लिए होने वाले इस फैटल-4-वे मैच (Fatal-4-Way-Match) में उनकी जगह ले सकते हैं। यहां हम ऐसे ही 3 सुपरस्टार्स के नाम लेकर आए हैं। जो हमें इस पे-पर-व्यू में सैथ रॉलिंस की जगह लेते हुए नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- WWE RAW: AJ Styles ने मंडे नाइट रॉ में अपने मैच से पहले Omos के लिए जारी किया ये धमकी भरा संदेश, यहां देखें वीडियो

WWE Day 1: ऑस्टिन थ्योरी
ऑस्टिन थ्योरी एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन पर इस समय विंस मैकमोहन की सबसे ज्यादा नजर है और वह इस यंग टैलेंट को रॉ का एक बड़ा सुपरस्टार बनाना चाहते हैं। इसलिए हम डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 में सैथ रॉलिंस की जगह ऑस्टिन थ्योरी को इस मैच में शामिल होते हुए देख सकते हैं।

इतना ही नहीं न केवल हम इस फैटल-4-वे मैच में थ्योरी को शामिल होते हुए बल्कि डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप जीतते हुए भी देख सकते हैं। क्योंकि इस समय थ्योरी के ऊपर मैकमोहन का हाथ है और जिस तरह से कंपनी के चैयरमैन को थ्योरी से लगाव है, उसे देखकर लगता है कि ऐसा होना संभव भी है।

WWE Day 1: फिन बैलर
फिन बैलर इस हफ्ते रॉ में ऑस्टिन थ्योरी का एक रीमैच में मुकाबला करने वाले हैं। जहां हम एक बार फिर थ्योरी को जीतता हुआ देख सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो उम्मीद है कि बैलर को डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 में होने वाले फैटल-4-वे चैंपियनशिप मैच में शामिल कर लिया जाए।

क्योंकि बैलर इस समय एक बेबीफेस के रूप में काम कर रहे हैं और साथ ही वह रॉ के टॉप सुपरस्टार भी हैं। इसलिए इस बात की भी संभावना अधिक है कि उन्हें इस हफ्ते थ्योरी से मैच जीतने के बाद इसका इनाम भी दिया जाए।

ये भी पढ़ें- WWE Raw: ये हैं साल 2021 के मंडे नाइट रॉ के टॉप 10 मोमेंट्स, जानिए क्या था रेड ब्रांड का इस साल का सबसे बेहतरीन पल

WWE Day 1: इलायस

21वीं सदी के सबसे बड़े रहस्यों में से एक हैं इलायस। जिनके रॉ पर कुछ समय पहले काफी विगनेट्स प्रसारित किए गए थे और कुछ समय के बाद उनके यह विगनेट्स भी प्रसारित होने बंद हो गए थे। लेकिन वह तब से लेकर अब तक डब्ल्यूडब्ल्यूई में कहीं पर भी नजर नहीं आए। शायद कंपनी इलायस के लिए सही अवसर प्रतीक्षा कर रही थी।

ऐसा है तो इलायस हमें डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 पर बिल्कुल नए अवतार में दिखाई दे सकते हैं और इस डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप में शामिल हो सकते है। अगर ऐसा हुआ तो यह डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज होगा।

 

Share This: