WWE Crown Jewel 2022 Date: डब्ल्यूडब्ल्यूई ने की क्राउन ज्वेल की तारीख और स्थान की घोषणा, जानिए कब और कहां होने वाला है यह पे-पर-व्यू
WWE Crown Jewel 2022 Date: डब्ल्यूडब्ल्यूई इस साल सऊदी अरब (Saudi Arabia) में क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) का चौथा एडिशन कराने जा…

WWE Crown Jewel 2022 Date: डब्ल्यूडब्ल्यूई इस साल सऊदी अरब (Saudi Arabia) में क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) का चौथा एडिशन कराने जा रही है। जो शनिवार 5 नवंबर को केएसए (किंगडम ऑफ सऊदी अरब ) से लाइव होगा।
जिसकी घोषणा आज रात मंडे नाइट रॉ के दौरान की गई थी। डब्ल्यूडब्ल्यूई ने सऊदी अरब के साथ 10 साल का सौदा किया है। जो 2030 में खत्म होगा। डब्ल्यूडब्ल्यूई ने सऊदी अरब में क्राउन ज्वेल का अपना पहला इवेंट नवंबर 2018 में, दूसरा अक्टूबर 2019 में और तीसरा अक्टूबर 2021 में आयोजित किया था।
BREAKING: Legends will rise once again at @WWE #CrownJewel on Saturday, November 5. pic.twitter.com/KHNhWFvoPi
— WWE (@WWE) May 24, 2022
WWE Crown Jewel 2022 Date: डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अभी तक नहीं की इस पीपीवी के लिए किसी भी मैच की घोषणा
डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से अभी तक सिर्फ क्राउन ज्वेल की तारीख और जगह की घोषणा की गई है। लेकिन अभी तक कंपनी ने इस मेगा इवेंट के लिए किसी भी मैच की घोषणा नहीं की है। लेकिन आने वाले समय में डब्ल्यूडब्ल्यूई इस इवेंट के लिए बडे़ मैचों का ऐलान कर सकती है। जिसमें हम कुछ लेजेंड को भी अपनी वापसी करते हुए देख सकते हैं।
सऊदी अरब में डब्ल्यूडब्ल्यूई का आखिरी पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर इस साल 19 फरवरी को जेद्दा में हुआ था। जहां कई जबरदस्त मैच और सेगमेंट देखने को मिले थे और ऐसा ही कुछ हम इस बार क्राउन ज्वेल में भी देख सकते हैं।
WWE Crown Jewel 2022 Date: 2022 के लिए घोषित सभी पीपीवी की अब तक की लिस्ट
क्राउन ज्वेल के अलावा 2022 के सभी पीपीवी का शेड्यूल आप यहां नीचे देख सकते हैं।
शनिवार, 2 अप्रैल – डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी स्टैंड और डलास, टेक्सास में अमेरिकन एयरलाइंस सेंटर से
शनिवार, 2 अप्रैल और रविवार, 3 अप्रैल – रेसलमेनिया 38 अर्लिंग्टन, टेक्सास में एटी एंड टी स्टेडियम से
रविवार, मई 8 – रेसलमेनिया बैकलैश प्रोविडेंस, रोड आइलैंड में डंकिन डोनट्स सेंटर से
रविवार, जून 5 – हेल इन सेल रोसेमोंट, इलिनोइस में ऑलस्टेट एरिना से –
शनिवार, 2 जुलाई – मनी इन द बैंक लास वेगास, नेवादा में एलीगेंट स्टेडियम से
शनिवार, 30 जुलाई – समरस्लैम नैशविले, टेनेसी में निसान स्टेडियम से
शनिवार, 5 नवंबर- क्राउन ज्वेल,केएसए (किंगडम ऑफ सऊदी अरब )
शनिवार, नवंबर 26 – सर्वाइवर सीरीज, बोस्टन, मैसाचुसेट्स में टीडी गार्डन से
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें