WWE Crown jewel 2021: क्राउन ज्वेल में इन सुपरस्टार्स के बीच होगा King of the Ring और Queen’s Crown Tournament का फाइनल मैच, यहां देखें पूरी डिटेल्स
WWE Crown jewel 2021- क्राउन ज्वेल में इन सुपरस्टार्स के बीच होगा King of the Ring और Queen’s Crown Tournament का फाइनल…

WWE Crown jewel 2021- क्राउन ज्वेल में इन सुपरस्टार्स के बीच होगा King of the Ring और Queen’s Crown Tournament का फाइनल मैच, यहां देखें पूरी डिटेल्स:डब्ल्यूडब्ल्यूई क्राउन ज्वेल में किंग ऑफ द रिंग और क्वींस क्राउन टूर्नामेंट ( King of the Ring And Queen’s Crown Tournament ) के फाइनल में फिन बैलर और जेलिना वेगा (Finn Balor And Zelina Vega) के साथ फाइनल में कौन जा रहा है। इस बात का खुलासा आज रात मंडे नाइट रॉ में हो गया है। आज रात रॉ में जेवियर वुड्स ने जिंदर महल (Xavier Woods And Jinder Mahal) को हराकर किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के फाइनल में और वहीं डौड्रॉप ने शायना बॉस्जलर (Doudrop And Shayna Baszler) को हराकर क्वींस क्राउन टूर्नामेंट के फाइनल अपनी-अपनी जगह पक्की कर ली है और अब 21 अक्टूबर को सऊदी अरब में होने वाले फाइनल में जेवियर वुड्स फिन बैलर का और जेलिना वेगा डौड्रॉप का सामना करेंगी।
WWE Crown jewel 2021: किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जेवियर वुड्स ने जिंदर को दी मात
XAVIER WOODS IS GOING TO THE FINALS!@AustinCreedWins battles @FinnBalor this Thursday at #WWECrownJewel for the #KingoftheRing!!!#WWERaw pic.twitter.com/QSJ1WxLOGR
— WWE (@WWE) October 19, 2021
रॉ के आज रात के एपिसोड में जेवियर वुड्स ने किंग ऑफ द रिंग के सेमीफाइनल में जिंदर महल का सामना किया। इस मैच में ज्यादातर पलड़ा जिंदर महल का ही भारी रहा। मैच में एक समय तो ऐसा भी आया जब जिंदर ने जेवियर को अपना फिनिशिंग मूव खल्लास लगाकर पिन करने की कोशिश की लेकिन जेवियर ने किकआउट कर दिया।
Who will become THE #KingoftheRing?@AustinCreedWins vs. @FinnBalor this Thursday at #WWECrownJewel.https://t.co/ZN42tcgZKR
— WWE (@WWE) October 19, 2021
मैच के अतिंम क्षणों में एक रनिंग एल्बोड्रॉप लगाकर इस मैच में जीत हासिल कर ली।जिसके बाद अब जेवियर वुड्स का सामना इस टूर्नामेंट के फाइनल में फिन बैलर के साथ होगा। जो जेवियर के लिए कड़ी चुनौती होंगे।
अंग्रेजी में भी पढ़ें- WWE Crown Jewel 2021: Betting odds are out for the Crown Jewel event, Check here
WWE Crown jewel 2021 क्वींस क्राउन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में डौड्रॉप ने किया शायना बॉस्जलर का सामना
😭👏🏻❤️ @DoudropWWE https://t.co/nhDkmO9hVi
— TAYA VALKYRIE (@thetayavalkyrie) October 19, 2021
क्वींस क्राउन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आज डौड्रॉप ने शायना बॉस्जलर का सामना किया। लेकिन इस मैच से पहले ही जेलिना वेगा का म्यूजिक हिट हुआ और वह क्वींस क्राउन के ताज को पहनकर सिंहासन पर बैठ गईं।इस मैच की शुरुआत क्लासिक तरीके से हुई। लेकिन इसके बाद शायना बॉस्जलर ने डौड्रॉप पर लगातार किक लगानी शुरू कर दी।
The FINALS of the inaugural #QueensCrown Tournament take place THIS THURSDAY at #WWECrownJewel when @DoudropWWE goes one-on-one with #ZelinaVega!@TheaTrinidad https://t.co/XkzX5LLjNj
— WWE (@WWE) October 19, 2021
लेकिन डौड्रॉप ने वापसी करते हुए शायना को एक सुपलेक्स लगा दिया। इसके बाद शायना ने डौड्रॉप को किराफुडा क्लच में पकड़ लिया। जिसकी वजह से डौड्रॉप काफी परेशानी में नजर आ रही थीं। लेकिन तब ही अचानक से डौड्रॉप ने इस किराफुडा क्लच को एक पिनफॉल में बदल दिया और इस मैच में जीत हासिल करके क्वींस क्राउन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गईं।