WWE: Chris Jericho ने Zombies LumberJack Match पर कसा तंज,AEW की बेज्जती का लिया बदला
WWE- Chris Jericho ने Zombies LumberJack Match पर कसा तंज,AEW की बेज्जती का लिया बदला:रेसलमेनिया बैकलैश में आज द मिज और डेमियन…

WWE- Chris Jericho ने Zombies LumberJack Match पर कसा तंज,AEW की बेज्जती का लिया बदला:रेसलमेनिया बैकलैश में आज द मिज और डेमियन प्रीस्ट ( The Miz And Damian Priest) के बीच में जोंबी लंबरजैक मैच हुआ। जिसमें डेमियन प्रीस्ट ने जीत हासिल की। लेकिन इस जोंबी लंबरजैक मैच के बाद एईडब्ल्यू स्टार क्रिस जैरिको की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।एईडब्ल्यू स्टार क्रिस जैरिको का मानना है कि रविवार रात रेसलमेनिया बैकलैश पे-पर-व्यू में मिज़ बनाम डेमियन प्रीस्ट मैच के दौरान लम्बरजैक जॉम्बीज मैच के द्वारा डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) ने रेसलिंग को 30 साल पीछे कर दिया है।
हाल ही मैं एईडब्ल्यू में ब्लड एंड गट्स मैच लड़ा गया था। जिस पर डब्ल्यूडब्ल्यूई के एक अधिकारी ने बयान दिया था और कहा था कि एइडब्ल्यूई डायनामाइट के बल्ड एंड गट्स से वह नफरत करते हैं। PWInsider के डेव शेरेर ने कहा कि डब्ल्यूडबल्यूई मैनेजमेंट के एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि एईडब्ल्यू के इस मैच ने “बिजनेस को 30 साल पीछे कर दिया।”
Zombies…ZOMBIES? Wow that just set wrestling back 30 years.
— Chris Jericho (@IAmJericho) May 17, 2021
जिसके जवाब में आज क्रिस जैरिको ने जोंबी लंबरजैक मैच के जरिए डब्ल्यूडब्ल्यूई पर तंज कसा है। जोंबी लंबरजैक मैच से पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज बटिस्टा ने ट्वीट करके बताया था। कि रेसलमेनिया बैकलैश में वह अपनी कुछ “आर्मी ऑफ द डेड” से वह अपने कुछ दोस्तों को इस कार्यक्रम में भेजेंगे। जो मिज और प्रीस्ट के मैट में देखने को मिले।जैक स्नाइडर की “आर्मी ऑफ द डेड” फिल्म डब्ल्यूडब्ल्यूई पीपीवी की मुख्य प्रायोजक थी।
#ArmyoftheDead takes over #WMBacklash in the Zombie #LumberjackMatch! @NetflixFilm @ZackSnyder #BrandPartnership pic.twitter.com/EEfFZFRDMr
— WWE (@WWE) May 17, 2021
प्रीस्ट ज़ॉम्बीज़ लम्बरजैक मैच जीतने के बाद वह सुरक्षा की वजह से पीछे हट गया क्योंकि जॉम्बीज़ ने द मिज़ की दावत उड़ाने के लिए रिंग पर आक्रमण किया और सभी जोंबिज रिंग के चारो और इक्ट्ठे हो गए। इससे पहले मैच में जॉन मॉरिसन को इन्हीं जोंबी का करना पड़ा था। जब उन्हें कुछ जॉम्बी द्वारा बैरियर पर खींच लिया गया और मॉरिशन पर हमला कर दिया।