Wrestlemania Backlash Results: डेमियन प्रीस्ट और द मिज के मैच में दिखाई दिए जोंबी,बाप बेटे ने रचा इतिहास,मेन इवेंट में मचा बवाल,जानिए इसके अलावा और क्या हुआ रेसलमेनिया बैकलैश में
Wrestlemania Backlash Results- डेमियन प्रीस्ट और द मिज के मैच में दिखाई दिए जोंबी,बाप बेटे ने रचा इतिहास,मेन इवेंट में मचा बवाल,जानिए…

Wrestlemania Backlash Results- डेमियन प्रीस्ट और द मिज के मैच में दिखाई दिए जोंबी,बाप बेटे ने रचा इतिहास,मेन इवेंट में मचा बवाल,जानिए इसके अलावा और क्या हुआ रेसलमेनिया बैकलैश में:डब्ल्यूडब्ल्यूई रेलमेनिया बैकलैश (WWE Wrestlemania Backlash) में आज काफी शानदार मैच देखने को मिले।आज इस पे-पर-व्यू की शुरुआत ही काफी शानदार रही।जहां रॉ विमेंस टाइटल मैच के लिए शार्लेट,रिया रिप्ले और असुका का मैच देखने को मिला। वहीं आज डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में आज एक डरावना मंजर भी देखने को मिला जहां जोंबी ने रिंग को घेर लिया था। वहीं अगर मेन इवेंट की बात करें तो रोमन रैंस (Roman Reigns) और सेसारो (Cesaro) के मैच के अलावा भी काफी कुछ देखने को मिला। इसके अलावा और क्या हुआ आज रेसलमेनिया बैकलैश में आइए जानते हैं…
Wrestlemania Backlash Results Rhea Ripley vs Asuka vs Charlotte Flair Triple Threat Match for the RAW Women’s Title
#AndSTILL!#WMBacklash @RheaRipley_WWE pic.twitter.com/21sqcXZIIs
— WWE (@WWE) May 16, 2021
रेसलमेनिया बैकलैश की शुरुआत रिया रिप्ले, असुका और शार्लेट फ्लेयर के मैच से हुई। जहां ये तीनों रॉ विमेंस टाइटल के लिए एक दूसरे से लड़ रही थीं। इस मैच में तीनों विमेंस रेसलर ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी।लेकिन तीनों विमेंस में शार्लेट पलड़ा ज्यादा भारी रहा। लेकिन मैच इस मैच को रिया रिप्ले ने खत्म किया। उन्होंने असुका पर अपना फिनिशिंग मूव रिप टाइम करके उन्हें पिन कर दिया और अपना रॉ विमेंस टाइटल रिटेन करने में रिया कामयाब रहीं।
Wrestlemania Backlash Results Rey Mysterio And Dominik Mysterio vs The Dawgs For Tag Team Championship
#AndNEW!!!
— WWE (@WWE) May 17, 2021
The first father-son tag team champions in WWE history! #WMBacklash @reymysterio @DomMysterio35 pic.twitter.com/J7leo8xz94
आज स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रे मिस्टेरियो और डोमिनक मिस्टेरियो का मुकाबल डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के साथ होने वाला था। लेकिन इस मैच से ही पहले डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड डोमिनिक मिस्टेरियो पर हमला कर देते हैं। जिसके बाद डोमिनिक घायल हो जाते हैं। जिसके बाद रे मिस्टेरियो अकेले ही रिंग में जातें है।
जहां जिगलर और रूड दोनों ही रे पर हमला कर देते हैं। रे रिंग में अकेले ही दोनों से लड़ते हैं। लेकिन जिगलर और रूड दोनों ही एक दूसरे को टाइम टाइम पर टैग करते रहते हैं। जिसकी वजह से जिगलर और रूड का पलड़ा भारी रहता है। लेकिन अपने पिता को मुसीबत में देखकर डोमिनक रिंग साइड आ जाते हैं और अपने पिता को टैग करने के लिए कहते हैं और जैसे ही डोमिनिक को टैग मिलता है।
वह रॉबर्ट रूड के ऊपर कूद पड़ते हैं। इसके बाद डोमिनिक रे को टैग करते हैं। जिसके बाद रे रूड पर 619 लगा देते हैं और डोमिनक स्पलैश करके रूड को पिन कर देते हैं और इसके बाद रे मिस्टेरियो और डोमिनिक मिस्टेरियो न्यू टैग टीम चैंपियन बन जाते हैं।
Wrestlemania Backlash Results Damian Priest vs The Miz in Zombies Lumberjack Match
LOOK OUT! 🧟♂️#WMBacklash @mikethemiz @ArcherOfInfamy Zombie #LumberjackMatch pic.twitter.com/J6Z9kUOyaC
— WWE (@WWE) May 17, 2021
रेसलमेनिया बैकलैश में आज डेमियन प्रीस्ट और द मिज के बीच में लंबरजैक मैच हुआ। लेकिन यह लंबरजैक कोई आम लंबरजैक मैच नहीं था। बल्कि जोंबी लंबरजैक मैच था। इस मैच में द मिज और डेमियन प्रीस्ट की एंट्री होने के बाद चारों तरफ से जोंबी निकलने लगते हैं और रिंग को चारों तरफ से घेर लेते हैं। इसके बाद प्रीस्ट और मिज के बीच में मैच शुरू होता है।
इसके बाद दोनों ही रेसलर रिंग के बाहर जाने से डरते हैं। क्योंकि उस रिंग को चारो तरफ से जोंबी ने घेर रखा होता है। इसके बाद एक समय ऐसा भी आता है। जहां पर प्रीस्ट और मिज दोनों ही रिंग से बाहर जाकर जोंबिस को मारने लगते हैं। इसके बाद मिज प्रीस्ट को एक रनिंग नी मार देते हैं।जिसके बाद मॉरिसन मिज की मदद के लिए आगे आते हैं। लेकिन जांबी उन्हें घेर लेते हैं।
इसके बाद मॉरिशन वहां से भाग जाते हैं। लेकिन जोंबी उन्हें घेर लेते हैं। इसके बाद प्रीस्ट अपना फिनिशिंग मूव लगाकर इस मैच को जीत जाता हैं। जिसके बाद रिंग में सारे जोंबी आ जाते हैं और मिज को घेर लेते हैं।
Wrestlemania Backlash Results Bianca Belair vs Bayley Smackdown Women Chamiponship
The #SmackDown #WomensTitle could be in SERIOUS trouble for @BiancaBelairWWE courtesy of @itsBayleyWWE! 😬
— WWE (@WWE) May 17, 2021
Stream #WMBacklash on @PeacockTV ▶️ https://t.co/RsfCdPBh3U pic.twitter.com/licYLvp70b
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में बियांका ब्लेयर और बेले का मैच हुआ। जहां बियांका शुरू में तो बेले पर हावी रहीं। लेकिन जल्द ही बेले ने भी वापसी कर ली। जिसके बाद दोनों ने ही इस मैच में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की। इस मैच के आखिरी पलों में बेले ने बियांका को अपना फिनिशिंग मूव बेल टू बेले लगाया और बियांका को पिन करने की कोशिश की। लेकिन बियांका ने इससे बच गई। इसके बाद बेले ने बियांका की चोटी को पकड़कर उनका मजाक बनाया और तब ही बियांका ने उन्हें रोल करके पिन कर दिया और अपनी स्मैकाडाउन विमेंस चैंपियनशिप को बचा लिया।
.@BraunStrowman and @DMcIntyreWWE are DESTROYING each other!#WMBacklash #WWETitle @fightbobby pic.twitter.com/Y2hNxWbB95
— WWE (@WWE) May 17, 2021
Wrestlemania Backlash Results Roman Reigns vs Ceasaro Universal Championship
अगर रेसलमेनिया बैकलैश के मेन इवेंट की बात करें तो इसमें यूनिर्वसल चैंपियनशिप के लिए सेसारो और रोमन रैंस का मुकाबला हुआ।जहां सेसारो को पलड़ा शुरू में तो भारी नजर आया। लेकिन बाद में रोमन रैंस ने इस मैच में जल्द ही वापसी कर ली। रोमन ने सेसारो को लगातार पंच मारे। जिससे सेसारो बचने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद रोमन ने सेसारो को सुपरमैन पंच मारने की कोशिश की लेकिन सेसारों ने रोमन को अपर कट लगा दिया।
IS @WWERomanReigns GOING TO TAP?!?!#WMBacklash #UniversalTitle @WWECesaro @HeymanHustle pic.twitter.com/KS60N98ObR
— WWE (@WWE) May 17, 2021
इसके बाद दोनों रिंग के बाहर चले जाते हैं जहां सेसारो ने रोमन पर कई वार किए। लेकिन उसी समय सेसारो के हाथ को घायल कर दिया। जिसके बाद रिंग में रोमन ने सेसारो को सब्मिशन में फंसा लिया। यहां सेसारो ने सब्मिशन से निकलने की बहुत कोशिश की। लेकिन वह निकल नहीं पाए और बेहोश हो गए। इसके बाद रेफरी ने मैच को रोक दिया और रोमन को विजेता घोषित कर दिया।
मैच के खत्म होने के बाद जे उसो वहां पर आते हैं रोमन को माला पहनाते हैं और इसके बाद सेसारो पर हमला कर देते हैं तब ही वहां पर सैथ रॉलिंस भी आ जाते हैं और वह भी सेसारो पर हमला कर देते हैं। इसके बाद वह चेयर से सेसारो पर हमला करते हैं और चेयर में उनके हाथ को फंसाकर उनके हाथ को और ज्यादा घायल कर देते हैं। इसके बाद वह जमीन पर सेसारो पर अपना फिनिशिंग मूव लगाते हैं।