Wrestlemania Backlash 2021:Roman Reigns की बैकस्टेज वीडिय़ो हुई जारी,पॉल हैमन ने रेसलमेनिया बैकलैश के बाद कही ये बात

Wrestlemania Backlash 2021-Roman Reigns की बैकस्टेज वीडिय़ो हुई जारी,पॉल हैमन ने रेसलमेनिया बैकलैश के बाद कही ये बात:रेसलमेनिया बैकलैश के मेन इवेंट…

Wrestlemania Backlash 2021:Roman Reigns की बैकस्टेज वीडिय़ो हुई जारी,पॉल हैमन ने रेसलमेनिया बैकलैश के बाद कही ये बात
Wrestlemania Backlash 2021:Roman Reigns की बैकस्टेज वीडिय़ो हुई जारी,पॉल हैमन ने रेसलमेनिया बैकलैश के बाद कही ये बात

Wrestlemania Backlash 2021-Roman Reigns की बैकस्टेज वीडिय़ो हुई जारी,पॉल हैमन ने रेसलमेनिया बैकलैश के बाद कही ये बात:रेसलमेनिया बैकलैश के मेन इवेंट में सेसारो (Cesaro) को गिलोटिन सबमिशन होल्ड (Guillotine Submission Hold ) लगाकर रोमन रैंस ने बुरी तरह से हरा दिया और अपने डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल टाइटल को सफलता पूर्वक रिटेन कर लिया। रोमन की इस जीत के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) ने रोमन रैंस का एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह बैकस्टेज नजर आ रहे हैं। यहां रोमन के साथ पॉल हैमन और उसो भी हैं।

जहां पर इंटरव्यूअर मेगन मोरेंट रोमन से बात करने की कोशिश करती हैं। लेकिन रोमन उनकी बात का जवाब दिए बिना ही वहां से चले जाते हैं। जिसके बाद हेमैन ने द ट्राइबल चीफ की ओर से बैकस्टेज इंटरव्यूअर से बात की। जहां वह हैमन से पूछती हैं कि क्या आपको किसी भी क्षण लगा कि रिजल्ट कुछ और हो सकता है। जिसका जवाब देते हुए हैमन ने कहा कि” किसने इसे काम रखा है?क्या तुम मेरे साथ फ़्लर्ट कर रही हो?


इसके आगे हैमन ने कहा कि “तुमने यह सोचा भी कैसे। रोमन हैड ऑफ द टेबल है।वह सभी का प्रमुक है। सिसेरो एक योग्य प्रतिद्वंदी है, लेकिन वह चैंपियन नहीं है। यहीं अंतर रोमन रैंस और सेसारो में हैं। इसके बाद हैमन वहां से चले जाते हैं। हैमन ने बिल्कुल सही कहा है।सेसारों ने रोमन को रेसलमेनिया बैकलैश में काफी अच्छी टक्कर दी थी। लेकिन वह रोमन रैंस से जीत नहीं सके

रोमन रैंस अभी भी डब्ल्डब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन हैं। रोमन जब से यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं तब से उन्हें कोई भी नहीं हरा पाया है। यह सिलसिला पिछले साल से ही चलता आ रहा है। लेकिन यह देखना भी दिलचस्प होगा कि रोमन की इस विनिंग स्ट्रीक को आगे चलकर कौन तोड़ता है और कौन रोमन रैंस से इस यूनविर्सल चैंपियनशिप को हासिल कर पाता है।

Share This: