Wrestlemania Backlash 2021: Damian Priest और The Miz का हुआ आमना सामना, Zombies से घिरी रिंग

Wrestlemania Backlash 2021: Damian Priest और The Miz का हुआ आमना सामना, Zombies ने घेरी रिंग:रेसलमेनिया बैकलैश में आज डेमियन प्रीस्ट और…

Wrestlemania Backlash 2021: Damian Priest और The Miz का हुआ आमना सामना, Zombies ने घेरी रिंग
Wrestlemania Backlash 2021: Damian Priest और The Miz का हुआ आमना सामना, Zombies ने घेरी रिंग

Wrestlemania Backlash 2021: Damian Priest और The Miz का हुआ आमना सामना, Zombies ने घेरी रिंग:रेसलमेनिया बैकलैश में आज डेमियन प्रीस्ट और द मिज के बीच में लंबरजैक मैच हुआ। लेकिन यह लंबरजैक कोई आम लंबरजैक मैच (Lumberjack Match) नहीं था। बल्कि जोंबी लंबरजैक मैच (Zombies Lumberjack Match) था। इस मैच में द मिज और डेमियन प्रीस्ट की एंट्री होने के बाद चारों तरफ से जोंबी निकलने लगते हैं और रिंग को चारों तरफ से घेर लेते हैं। जोंबीस के निकलने से एनाउंसर,रेफरी और डब्ल्डब्ल्यूई (WWE) का सारा स्टाफ डरने लगता है।

इसके बाद प्रीस्ट और मिज के बीच में मैच शुरू होता है और दोनों ही रेसलर रिंग के बाहर जाने से डरते हैं। क्योंकि उस रिंग को चारो तरफ से जोंबी ने घेर रखा होता है। इसके बाद एक समय ऐसा भी आता है। जहां पर प्रीस्ट और मिज दोनों ही रिंग से बाहर जाकर जोंबिस को मारने लगते हैं। इसके बाद मिज प्रीस्ट को एक रनिंग नी मार देते हैं।जिसके बाद मॉरिसन मिज की मदद के लिए आगे आते हैं। लेकिन जांबी उन्हें घेर लेते हैं।

इसके बाद मॉरिशन वहां से भाग जाते हैं। लेकिन जोंबी उन्हें घेर लेते हैं और पकड़ लते हैं। इसके बाद प्रीस्ट मिज पर अपना फिनिशिंग मूव लगाकर इस मैच को जीत जाते हैं। जिसके बाद रिंग में सारे जोंबी आ जाते हैं और मिज को घेर लेते हैं।

इस मैच से पहले ही बटिस्टा ने एक ट्वीट किया था और उन्होंने कहा था कि उनके दोस्त आज रात यहां होंगे। आपको बता दें कि बटिस्टा “आर्मी ऑफ द डे” में अभिनय कर रहे हैं। उसी की एक झलक आज आज रात हमें प्रीस्ट और मिज के मैच में देखने को मिली।

जहां रिंग में सभी जोंबी आये और डब्ल्यूडब्ल्यूई को जोंबीस ने घेर लिया। अगर रेसलमेनिया बैकलैश की बात करें तो आज रेसलमेनिया बैकलैश की शुरुआत ही काफी अच्छी रही थी।जहां जोंबी लंबरजैक मैच देखने को मिला था। जो शायद डब्ल्यूडब्ल्यूई में पहली बार ही हुआ है।

Share This: