Sushil Kumar Case Updates: सुशील कुमार के बाद सक्रीय गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, वारदात के समय थे मौजूद

Sushil Kumar Case Updates: सुशील कुमार के बाद सक्रीय गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, वारदात के समय थे मौजूद: सागर राणा हत्याकांड…

Sushil Kumar Case Updates: सुशील कुमार के बाद सक्रीय गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, वारदात के समय थे मौजूद
Sushil Kumar Case Updates: सुशील कुमार के बाद सक्रीय गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, वारदात के समय थे मौजूद

Sushil Kumar Case Updates: सुशील कुमार के बाद सक्रीय गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, वारदात के समय थे मौजूद: सागर राणा हत्याकांड में पुलिस ने आज 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. रोहिणी की ऑपरेशन सेल ने मंगलवार को कंझावला से जिन 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, वह आसौदा – नीरज बवाना गैंग के सक्रिय सदस्य है. छत्रसाल स्टेडियम में हुए सागर राणा हत्याकांड में इन चारों पर आरोप है कि यह वारदात के समय वहां मौजूद थे, और सुशील कुमार के सहयोगी है. TOI में छपी रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के झज्जर डिस्ट्रिक्ट के भूपेंदर (38), मोहित (22) गुलाब और रोहतक के मंजीत (29) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

चारो आरोपियों को रोहिणी डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल टीम ने पकड़ा है, पुलिस को इनके खिलाफ टिप मिली थी. रिपोर्ट के मुताबिक इन चारों आरोपियों के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे.

ब्लंट ऑब्जेक्ट के वार से हुई विकास राणा की मौत, पोस्टमार्टम में हुआ था खुलासा

सागर राणा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनकी पीठ और छाती में जख्म मिले हैं. वहीं उनकी मौत ब्लंट ऑब्जेक्ट के वार के कारण हुई. ब्लंट ऑब्जेक्ट यानी, ऐसा हथियार जो धारधार नहीं था. सागर राणा की पोस्टमार्टर्म रिपोर्ट के अनुसार उनके सर से लेकर घुटनों तक कई चोट के निशान है. उनके शरीर में कई चोटों पर नीले निशान पड़ गए थे.

सुशील कुमार सागर राणा हत्याकांड में मुख्य आरोपी

पहलवान सुशील कुमार को सागर राणा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता और उसके सहयोगियों द्वारा 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में अपने दो दोस्तों के साथ मारपीट की गई थी. युवा पहलवान की मौत के बाद से सुशील फरार था और गिरफ्तारी से बच रहा था.

सुशील और उसके साथियों पर सागर को मॉडल टाउन स्थित उसके घर से अगवा करने का आरोप है. पुलिस ने कहा था कि अन्य पहलवानों के सामने उसे गाली देने के लिए उसे सबक सिखाने के लिए ऐसा किया गया था. सुशील ने प्रिंस नाम के एक लड़के को घटना का वीडियो बनाने के लिए कहा और वह चाहता था कि यह उसके समुदाय में यह वीडियो वायरल हो ताकि कोई और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता को फिर से अपमानित करने की हिम्मत न करे.

Share This: