Sushil Kumar Case Update: सुशील कुमार की मां ने लगाई थी याचिका, हाईकोर्ट ने की खारिज

Sushil Kumar Case Update: सुशील कुमार की मां ने लगाई थी याचिका, हाईकोर्ट ने की खारिज: देश के चर्चित सागर धनखड़ हत्याकांड…

Sushil Kumar Case: जेल की स्पेशल सेल में हैं सुशील कुमार, तमिलनाडु पुलिस कर रही है सुरक्षा!
Sushil Kumar Case: जेल की स्पेशल सेल में हैं सुशील कुमार, तमिलनाडु पुलिस कर रही है सुरक्षा!

Sushil Kumar Case Update: सुशील कुमार की मां ने लगाई थी याचिका, हाईकोर्ट ने की खारिज: देश के चर्चित सागर धनखड़ हत्याकांड को लेकर आरोपी पहलवान सुशील कुमार की मां ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसको हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था. सुशील कुमार की मां ने क्रिमिनल केसों में रिपोर्टिंग के लिए गाइडलाइन्स तय करने की मांग की थी, जिसमे आरोपी के अधिकारों का पालन हो. उन्होंने सागर राणा हत्याकांड के मामले में मीडिया कवरेज को रोके जाने की अपील की करते हुए कहा था कि इस केस में मीडिया ट्रायल कर रही है.

रिपोर्ट के अनुसार याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी थी कि सुशील कुमार स्वर्ण पदक विजेता है, और मीडिया ट्रायल को रोकने की मांग करते हुए इसमें व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हवाला दिया था. हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा, इसमें सुनवाई का आधार नजर नहीं आ रहा.

जैसा कि सुशील कुमार अपने शानदार पहलवानी करियर की वजह से जाने जाते थे, तो मर्डर केस में मुख्य आरोपी के तौर पर उनका नाम आना मीडिया सुर्खियों में बना हुआ है. इस केस से जुड़ी पल पल की ख़बरें मीडिया की सुर्खियां बन रही है. सागर राणा हत्याकांड मामले में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड क्रिकेटर लैथम ने कहा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले इंग्लैंड सीरीज हमारे लिए वार्म-अप!

सुशील कुमार सागर राणा हत्याकांड में मुख्य आरोपी

पहलवान सुशील कुमार को सागर राणा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता और उसके सहयोगियों द्वारा 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में सागर राणा के साथ मारपीट की गई थी, इसमें सागर की मौत हो गई थी. युवा पहलवान की मौत के बाद से सुशील कुमार फरार थे और गिरफ्तारी से बच रहा थे.

सागर राणा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

सागर राणा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि, उनकी मौत ब्लंट ऑब्जेक्ट के वार के कारण हुई. ब्लंट ऑब्जेक्ट यानी, ऐसा हथियार जो धारधार नहीं था. सागर राणा की पोस्टमार्टर्म रिपोर्ट के अनुसार उनके सर से लेकर घुटनों तक कई चोट के निशान है. उनके शरीर में कई चोटों पर नीले निशान पड़ गए थे. रिपोर्ट में सागर की पीठ और छाती में गहरे जख्म होने की बात सामने आई.

Share This: