World Olympic Qualifiers: भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों का बेहद खराब प्रदर्शन, टोक्यो के लिए क्वालीफाई करने में सभी फेल
World Wrestling Olympic Qualifiers: भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों का बेहद खराब प्रदर्शन, टोक्यो के लिए क्वालीफाई करने में सभी फेल- बुल्गारिया के…

World Wrestling Olympic Qualifiers: भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों का बेहद खराब प्रदर्शन, टोक्यो के लिए क्वालीफाई करने में सभी फेल- बुल्गारिया के सोफिया में आयोजित विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स में भारत के ग्रीको रोमन पहलवानों ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है। वो शनिवार को टोक्यो खेलों के लिए एक भी कोटा हासिल करने में नाकाम रहे।
भारत को सबसे ज्यादा उम्मीद गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा) से थी लेकिन प्री-क्वार्टर फाइनल में वह अजरबैजान के यूरोपीय चैम्पियन 2020 राफिग हुसेयुनोव से महज 48 सेकेंड में हार गए।
हुसेयुनोव ने मुकाबले की शुरुआत में ही चार अंक बटोर लिए। गुरप्रीत फिर से तैयार हो पाते उससे पहले ही अजरबैजान के पहलवान ने उन्हें पटखनी देकर चार और अंक जुटा कर पहले पीरियड में ही मैच अपने नाम कर लिया।
पिछले महीने एशियाई क्वालीफायर में कांस्य पदक जीतने वाले गुरप्रीत को पहले दौर में ताजिकिस्तान के दलेर रेज जेड से वॉकओवर मिला था।
गुरप्रीत के साथ ही कोई भी भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान एक भी दौर का मुकाबला जीतने में सफल नहीं रहा।
सचिन राणा ने 60 किग्रा प्रतियोगिता के शुरुआती मुकाबले के लिए रिंग में नहीं उतरे तो वहीं आशु (67 किग्रा) ने बेलारूस के अलीकांद्रा लियावोनचेक से 3-8 से हार गए।
सुनील कुमार को 87 किग्रा के प्री-क्वार्टर फाइनल में रूस के दावित चाक्वातेड्जे ने 1-0 से हराया। दीपांशु को स्पेन के जेसु गास्का ने 97 किग्रा के प्री-क्वार्टर फाइनल में 7-3 से हराया।
भारत के कुल आठ पहलवानों (चार पुरुष और चार महिला) ने ओलंपिक टिकट हासिल किया है जिसमें सभी फ्री-स्टाइल वर्ग के है।
ये भी पढ़ें – Tokyo Olympics: ‘भारत अभी सुरक्षित नहीं’, क्रोएशिया में अभ्यास करेंगी शूटर अंजुम मुद्गिल