Wrestling Junior World Championship: सेमीफाइनल में पहुंचे रविंदर, तीन पहलवान क्वार्टर फाइनल में हारे

Wrestling Junior World Championship: सेमीफाइनल में पहुंचे रविंदर, तीन पहलवान क्वार्टर फाइनल में हारे- भारत के उदीयमान पहलवान रविंदर ने शानदार रक्षात्मक…

Junior World Championship, Wrestling, Wrestler Ravinder, Indian Wrestler, Junior World Championship 2021, Wrestling Junior World Championship
Wrestling Junior World Championship: Wrestler रविंदर सेमीफाइनल में पहुंचे, तीन पहलवान हारे- Wrestling, Junior World Championship 2021

Wrestling Junior World Championship: सेमीफाइनल में पहुंचे रविंदर, तीन पहलवान क्वार्टर फाइनल में हारे- भारत के उदीयमान पहलवान रविंदर ने शानदार रक्षात्मक कौशल का प्रदर्शन करते हुए जूनियर विश्व चैम्पियनशिप के 61 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि भारत के तीन पहलवान क्वार्टर फाइनल में हार गए। बेलारूस के इवान रमिका के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में रविंदर ने 5-2 से जीत दर्ज की । क्वार्टर फाइनल में उन्होंने ब्रूनेइ के अलीबेग अलीबेगोव कको हराया। Wrestling, Wrestler Ravinder, Indian Wrestler, Junior World Championship 2021- Follow hindi.insidesport.in

Wrestling Junior World Championship: अलीबेगोव ने रविंदर का दाहिना पैर पकड़कर ‘डबल लेग अटैक’ कर दिया लेकिन रविंदर ने अपनी ताकत और दिमाग का बखूबी इस्तेमाल करके पासा पलटा। अब उनका सामना आर्मेनिया के लेविक मिकायेलयान से होगा। रविंदर ने 2019 में अंडर 23 विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था।

ये भी पढ़ें- Tokyo Paralympics 2020: पैरा एथलीट Devendra Jhajharia ने कहा- स्वर्ण पदक जीतकर Neeraj Chopra ने भाला फेंक को पहचान दिलाई, हम भी जीतेंगे गोल्ड

भारत के यश (74 किलो) प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए जबकि वेताल शेल्के (86 किलो), पृथ्वीराज पाटिल (92 किलो) और अनिरूद्ध (125 किलो) को क्वार्टर फाइनल में पराजय मिली। शुभम (57 किलो) और रोहित (65 किलो) रेपेशॉज में परास्त हुए।

Wrestling Junior World Championship: इससे पहले पहलवान गौरव बालियान (79 किग्रा) और दीपक (97 किग्रा) ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया था। हालांकि, सोमवार (16 अगस्त) को तीन अन्य भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा था। पिछले साल 74 किग्रा वर्ग ट्रायल में सीनियर भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए दावा पेश करने वाले बालियान को अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराने में कोई परेशानी नहीं हुई थी।

ये भी पढ़ें- Ravinder defeats Belarus’ Ivan Hramyka to book semifinal spot

Wrestling live, Wrestling news live, Wrestler Ravinder, Indian Wrestler, Junior World Championship 2021- Follow hindi.insidesport.in

Share This: