सुशील कुमार की गिरफ्तारी का Video तेजी से हो रहा वायरल, आप भी देखें
सुशील कुमार की गिरफ्तारी का Video तेजी से हो रहा वायरल, आप भी देखें : हत्या के आरोपी पहलवान सुशील कुमार को…

सुशील कुमार की गिरफ्तारी का Video तेजी से हो रहा वायरल, आप भी देखें : हत्या के आरोपी पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. सुशील कुमार के साथ उनके साथियों को भी दिल्ली पुलिस ने दबोचा है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने सुशील कुमार और उनके साथी को गिरफ्तार दिल्ली के मुंडका से किया है. सुशील कुमार और उनके साथियों की गिरफ्तारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
23 वर्षीय सागर राणा के मर्डर केस में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को पहलवान सुशील कुमार और उनके साथियों की तालाश थी, इस केस में सुशील कुमार मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया था. लेकिन वारदात के बाद से ही सुशील कुमार फरार चल रहा था. पहलवान ने कोर्ट में अपनी अंग्रिम जमानत की अर्जी भी दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने इसको खारिज कर दिया था. वहीं इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया था. दिल्ली पुलिस को डर था कि हत्या के आरोपी सुशील कुमार गिरफ्तारी से बचने के लिए देश छोड़कर विदेश भाग सकते हैं. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में भी कहा था.
Wrestler Sushil Kumar arrested by Delhi Police Special Cell @TheMornStandard @NewIndianXpress @theparvezsultan pic.twitter.com/UkCpmL6sfc
— Gayathri Mani (@gayathrireports) May 23, 2021
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार के घर पर भी छापा मारा था, लेकिन वह वहां नहीं मिला. खबरों की माने तो घटना के बाद सुशील हरिद्वार और फिर ऋषिकेश के लिए रवाना हो गया था. वह हरिद्वार के एक आश्रम में रुका था. बाद में वह दिल्ली लौट आया और लगातार हरियाणा और पंजाब में ठिकाना बदल रहा था. धनखड़ की हत्या की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पहलवान सागर की मौत की वजह उसके सिर पर किसी भारी भरकम चीज से चोट करना बताया जा रहा है.
नई दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान सागर राणा की हत्या के बाद सुशील कुमार की पहली तस्वीर गुरुवार को सामने आई थी. इंडिया टुडे द्वारा एक्सेस की गई तस्वीर में 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता को एक कार की आगे की सीट पर बैठे देखा जा सकता था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, तस्वीर उत्तर प्रदेश के मेरठ टोल प्लाजा की थी. पुलिस ने कहा था कि यह तस्वीर 6 मई की है, जो सागर की हत्या के एक दिन बाद की है.