Tokyo Olympics 2021: टोक्यो में फिर लगने जा रहा है लॉकडाउन! आयोजन को शुरू होने में सिर्फ 2 महीने का समय

Tokyo Olympics 2021: टोक्यो में फिर लगने जा रहा है लॉकडाउन! आयोजन को शुरू होने में सिर्फ 2 महीने का समय! दुनिया…

Tokyo Olympics: योयोगी पार्क में ओलंपिक इवेंट कैंसिल, अब यहां होगा बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन
Tokyo Olympics: योयोगी पार्क में ओलंपिक इवेंट कैंसिल, अब यहां होगा बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन

Tokyo Olympics 2021: टोक्यो में फिर लगने जा रहा है लॉकडाउन! आयोजन को शुरू होने में सिर्फ 2 महीने का समय! दुनिया में कोरोनावायरस का असर खेल के महाकुंभ ‘ओलंपिक’ पर भी पड़ा, और इसके आयोजन को एक साथ के लिए स्थगित करना पड़ा. 2020 में होने वाला टोक्यो ओलंपिक इस वर्ष 23 जुलाई से होने वाला है, लेकिन जापान में बढ़ते कोरोनावायरस के कारण आयोजकों की चिंताएं जरूर बढ़ी होगी. टोक्यो ओलंपिक्स जैसे बड़े खेल आयोजन को शुरू होने में सिर्फ 2 महीने का समय बचा है, और जहां ये आयोजन (टोक्यो) होना है वहां कोरोना का कहर जारी है. जापान की राजधानी टोक्यो में फिलहाल 31 मई तक लॉकडाउन लगा है, लेकिन जिस तरह वहां कोरोना की स्थिति है उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि ये लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ाया जाएगा. सरकार टोक्यो में लॉकडाउन 20 जून तक बढ़ाने पर विचार कर रही है, इससे आयोजकों की चिंताएं जरूर बढ़ गई होगी.

जापान की राजधानी में कोरोना के कारण वहां के स्वास्थ्य व्यवस्था पर भारी दबाव पड़ा है, टोक्यो समेत कई शहरों में गंभीर मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई, जिसने हॉस्पिटल्स की व्यवस्थान पर दबाव को बढ़ा दिया है.

प्रधानमंत्री कर सकते हैं जल्द घोषणा

प्रधानमंत्री Yoshihide Suga जल्द ही लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं. लेकिन उससे पहले शुक्रवार को साइंटिफिक पैनल डिस्कशन होगा. इकॉनमी मिनिस्टर Yasutoshi Nishimura ने आने वाले दिनों में ओसाका और टोक्यो में कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी की आशंका जताई है.

नए सर्वे से बढ़ी हुई है परेशानी

इससे पहले एक रिपोर्ट में सर्वे के हवाले से दावा किया गया था कि जापान में 80 फीसदी लोग कोरोना के बीच दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन टोक्यो ओलंपिक को कराने के पक्ष में नहीं है, ऐसे में आयोजकों की चिंताएं एक बार फिर जरूर बढ़ गई होगी. जैसा आप जानते हो कि कोरोना महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक पहले ही अपने तय शेड्यूल से एक साल आगे बढ़ाया गया है, पहले इसका आयोजन 2020 में होना था लेकिन इसे स्थगित करके 2021 में करने का फैसला लिया गया. अब इसका आयोजन 23 जुलाई से शुरू होना है.

Share This: