Sushil Kumar Case Update: सुशील कुमार को और सबूतों की तलाश में क्राइम ब्रांच हरिद्वार ले गई

Sushil Kumar Case Update: सुशील कुमार को और सबूतों की तलाश में क्राइम ब्रांच हरिद्वार ले गई – दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच…

सुशील कुमार को और सबूतों की तलाश में क्राइम ब्रांच हरिद्वार ले गई
सुशील कुमार को और सबूतों की तलाश में क्राइम ब्रांच हरिद्वार ले गई

Sushil Kumar Case Update: सुशील कुमार को और सबूतों की तलाश में क्राइम ब्रांच हरिद्वार ले गई – दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सोमवार को सागर राणा हत्याकांड में हत्या के आरोपी पहलवान सुशील कुमार को और सबूत जुटाने के लिए हरिद्वार ले गई. बता दें, 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता 23 वर्षीय सागर राणा की मृत्यु के बाद फरार होकर हरिद्वार भाग गए थे.

इंडिया टुडे के सूत्रों ने पुष्टि की है कि 37 वर्षीय सुशील कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और उनका मोबाइल अभी तक पुलिस को नहीं मिल सका है. माना जा रहा है कि सुशील ने हरिद्वार में ही अपना मोबाइल फोन छुपाया था. साथ ही पुलिस घटना की रात सुशील के पहने कपड़ों की भी तलाश कर रही है.

सुशील कुमार अपने इस बयान पर अडिग हैं कि सागर को मारने का मकसद नहीं था और उन्होंने लड़कों को सिर्फ पीटने के लिए बुलाया था. जांच के दौरान, उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि सागर छत्रसाल स्टेडियम के “लड़कों को खराब” कर रहा था. हालांकि हकीकत यह है कि सागर स्टेडियम में सुशील की पकड़ को चुनौती दे रहा था.

पुलिस को अभी सागर राणा की हत्या के असली मकसद का पता नहीं चल पाया है लेकिन जांच के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

गैंगस्टर काला जत्थेदी के रिश्तेदार सोनू महल ने मार्च में एक फ्लैट पार्टी का आयोजन किया था और उनकी एक महिला मित्र को भी आमंत्रित किया गया था. सोनू और सागर के न होने पर सुशील कुमार का सहयोगी अजय फ्लैट पर पहुंचा. सुशील ने फ्लैट में सोनू की महिला मित्र और रसोइया को देखा, जो महिला को बेरहमी से गाली दे रहा था.

युवती ने अजय के जाने के बाद सोनू और सागर को घटना की जानकारी दी. सोनू महल ने सुशील कुमार और अजय को फोन किया और उन्हें गाली दी, जिसके बाद कोच ने हस्तक्षेप से मामले को सुलझाने में उनकी मदद की. पता चला है कि उसी कोच ने सोनू और सागर से फ्लैट भी खाली करवाया था. घटना के बाद से ही दोनों गैंग के बीच विवाद शुरू हो गया था.

ये भी पढ़ें – Sushil Kumar Case Update: सुशील कुमार पर लग सकता है एक और चार्ज,दिल्ली पुलिस मकोका लगाने पर कर रही है विचार

Share This: