Sushil Kumar Case Update: सुशील कुमार की पिस्टल का लाइसेंस ससपेंड, शुरू हुई प्रक्रिया

Sushil Kumar Case Update: सुशील कुमार की पिस्टल का लाइसेंस ससपेंड, शुरू हुई प्रक्रिया: छत्रसाल स्टेडियम में हुए खुनी संग्राम में पुलिस…

Sushil Kumar Case Update: सुशील कुमार की रिवाल्वर का लाइसेंस ससपेंड, शुरू हुई प्रक्रिया
Sushil Kumar Case Update: सुशील कुमार की रिवाल्वर का लाइसेंस ससपेंड, शुरू हुई प्रक्रिया

Sushil Kumar Case Update: सुशील कुमार की पिस्टल का लाइसेंस ससपेंड, शुरू हुई प्रक्रिया: छत्रसाल स्टेडियम में हुए खुनी संग्राम में पुलिस की गिरफ्त में पहलवान सुशील कुमार की मुसीबतें बढ़ती जा रही है. अब पहलवान सुशील कुमार को एक और झटका लगा है, उनकी पिस्टल का लाइसेंस ससपेंड कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस के हवाले से एएनआई ने लिखा, 23 वर्षीय सागर राणा हत्याकांड के आरोपी पहलवान सुशील कुमार की पिस्टल का लाइसेंस ससपेंड कर दिया गया है. लाइसेंस विभाग द्वारा पिस्टल के लाइसेंस को ससपेंड करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार 4 मई से फरार थे, जिसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुंडका से गिरफ्तार किया था. सुशील कुमार को कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड पर भेजा था, जिसके समाप्त होने पर पुलिस की मांग पर कोर्ट ने पहलवान की रिमांड 4 दिनों के लिए और बढ़ा दी थी.

जैसा कि आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस दूसरी रिमांड की अवधि में सुशील कुमार को लेकर हरिद्वार गई थी, जहां वह घटना के बाद छुपे हुए थे. वहीं खबर के मुताबिक छत्रसाल स्टेडियम में हुई खुनी लड़ाई के बाद वह स्टेडियम परिसर में ही सोए हुए थे, और सुबह खुद को फंसता हुए देख वह फरार हो गए थे.

जांच में सुशील कुमार का बर्ताव ?

मीडिया रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पहलवान सुशील कुमार पूछताछ में पूरी तरह सहयोग नहीं कर रहा है, हालांकि वह मारपीट की बात कह रहा है. लेकिन जांच टीम के हाथ अभी तक वो कपड़े हाथ नहीं लग सके हैं, जो पहलवान ने वारदात के दौरान पहने हुए थे. वहीं सुशील कुमार का मोबाइल फोन भी अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. इसी की तलाश में पुलिस पहलवान को लेकर हरिद्वार पहुंची थी.

Share This: