Sushil Kumar Case Update: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए 8 गवाहों के बयान, वारदात के समय थे मौजूद
Sushil Kumar Case Update: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए 8 गवाहों के बयान, वारदात के समय थे मौजूद: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम…

Sushil Kumar Case Update: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए 8 गवाहों के बयान, वारदात के समय थे मौजूद: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई सागर राणा की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने 8 चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज किए हैं. दिल्ली पुलिस ने गवाहों से पूछताछ भी की है, और अहम सबूत जुटा रही है. 23 साल के पहलवान सागर धनकड़ की छत्रसाल स्टेडियम में पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी, इसमें ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार मुख्य आरोपी है और दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है.
इससे पहले बुधवार को दिल्ली पुलिस ने केस में आरोपी 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. रोहिणी की ऑपरेशन सेल ने मंगलवार को कंझावला से जिन 4 लोगों को गिरफ्तार किया था, छत्रसाल स्टेडियम में हुए सागर राणा हत्याकांड में इन चारों पर आरोप है कि यह वारदात के समय वहां मौजूद थे, और सुशील कुमार के सहयोगी है.
चारो आरोपियों को रोहिणी डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल टीम ने पकड़ा था, पुलिस को इनके खिलाफ टिप मिली थी. रिपोर्ट के मुताबिक इन चारों आरोपियों के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे.
सुशील कुमार सागर राणा हत्याकांड में मुख्य आरोपी
पहलवान सुशील कुमार को सागर राणा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता और उसके सहयोगियों द्वारा 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में सागर राणा के साथ मारपीट की गई थी, इसमें सागर की मौत हो गई थी. युवा पहलवान की मौत के बाद से सुशील कुमार फरार थे और गिरफ्तारी से बच रहा थे.
यह भी पढ़ें- जोफ्रा आर्चर वापसी के लिए नहीं करेंगे जल्दबाजी, कहा- वर्ल्ड कप और एशेज के लिए रहना है फिट
सागर राणा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
सागर राणा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि, उनकी मौत ब्लंट ऑब्जेक्ट के वार के कारण हुई. ब्लंट ऑब्जेक्ट यानी, ऐसा हथियार जो धारधार नहीं था. सागर राणा की पोस्टमार्टर्म रिपोर्ट के अनुसार उनके सर से लेकर घुटनों तक कई चोट के निशान है. उनके शरीर में कई चोटों पर नीले निशान पड़ गए थे. रिपोर्ट में सागर की पीठ और छाती में गहरे जख्म होने की बात सामने आई.