Sushil Kumar Case: हर रात जेल में फूट-फूटकर रो रहे हैं सुशील कुमार

Sushil Kumar Case: हर रात जेल में फूट-फूटकर रो रहे हैं सुशील कुमार- ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पहलवान सागर धनकड़ की…

Sushil Kumar Case: हर रात जेल में फूट-फूटकर रो रहे हैं सुशील कुमार
Sushil Kumar Case: हर रात जेल में फूट-फूटकर रो रहे हैं सुशील कुमार

Sushil Kumar Case: हर रात जेल में फूट-फूटकर रो रहे हैं सुशील कुमार- ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पहलवान सागर धनकड़ की मौत के बाद उसके मुख्य आरोपी के रुप में गिरफ्तार किए गए हैं।  सुत्रों की माने तो वो लॉकअप के फर्श पर बैठते वो रोने लगे थे। NBT में छपी एक खबर के अनुसार उनकी जेल में राते रोते हुए कट रही है। सुत्रों के अनुसार पूछताछ में अपना जुर्म कबूलने के साथ ही ओलंपियन सुशील कुमार फूट-फूट कर रोए थे। बता दें, गिरफ्तार के बाद उन्हें थाने के लॉकअप में रखा गया था। जहां बिना कुछ खाए सुशील कुमार रात भर जागते रहे थे।

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final Tickets: भारत और न्यूजीलैंड के मैच को देखने के लिए फैंस दे रहे लगभग 2 लाख रुपये, जानिए क्यों

जैसा कि सुशील कुमार अपने शानदार पहलवानी करियर की वजह से जाने जाते थे, तो मर्डर केस में मुख्य आरोपी के तौर पर उनका नाम आना मीडिया सुर्खियों में बना हुआ है। इस केस से जुड़ी पल पल की ख़बरें मीडिया की सुर्खियां बन रही है।

सागर राणा हत्याकांड में छह दिन की पुलिस हिरासत में लिए गए दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की मुश्किलें बहुत बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक नई तस्वीर में सुशील कुमार खूंखार गैंगस्टर काला जठेड़ी के भाई प्रदीप के साथ नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर 18 दिसंबर, 2018 को फेसबुक पर शेयर की गई थी, जिसका कैप्शन था ‘भाईचारा @pehalwanji।

Share This: