Srikanth beats Lakshya: किदांबी श्रीकांत BWF World Championship फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बने, सेमीफाइनल में Lakshya Sen को हराया

Srikanth beats Lakshya-Kidambi Srikanth beats Lakshya Sen: BWF World Championship के सेमीफाइनल मुकाबले में किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने लक्ष्य सेन (Lakshya…

Srikanth beats Lakshya: Kidambi Srikanth BWF World Championship final में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष, सेमीफाइनल में Lakshya Sen को हराया
Srikanth beats Lakshya: Kidambi Srikanth BWF World Championship final में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष, सेमीफाइनल में Lakshya Sen को हराया

Srikanth beats Lakshya-Kidambi Srikanth beats Lakshya Sen: BWF World Championship के सेमीफाइनल मुकाबले में किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) को हराकर इतिहास रच दिया। श्रीकांत वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल (BWF World Championship final) में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी और तीसरे भारतीय शटलर बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ पीवी सिंधु और साइना नेहवाल वीमेंस सिंगल्स का फाइनल खेल चुकी हैं। स्पेन के हुएलवा में खेली जा रही बीडब्लूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 के मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में भारत के लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत की टक्कर हुई। मुकाबले में श्रीकांत ने लक्ष्य सेन को 17-21, 21-14, 21-17 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

पहले गेम में लक्ष्य का शानदार प्रदर्शन
Lakshya Sen-Kidambi Srikanth-BWF World Championship final: 19वीं रैंक लक्ष्य और 14वीं रैंक किदांबी के बीच हुए इस मुकाबले की शुरुआत बेहद तेज हुई। 20 वर्षीय लक्ष्य ने भारतीय प्रतिद्वंद्वी किदांबी को जमकर छकाया और शुरुआत से ही बढ़त बनाकर रखी। लक्ष्य की तेजी के सामने श्रीकांत को संघर्ष करना पड़ा। पहली बार विश्व चैंपियनशिप में खेल रहे लक्ष्य ने ताबड़तोड़ स्मैश और अचूक क्रॉस कोर्ट रिटर्न्स के दम पर सिर्फ 17 मिनट में पहला गेम 21-17 से अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में किदांबी ने की शानदार वापसी
Srikanth beats Lakshya-Kidambi Srikanth beats Lakshya Sen: दूसरे गेम में भी लक्ष्य ने पहले की तरह ही शानदार खेल की शुरुआत की। शुरुआत में वह किदांबी पर भारी पड़े। एक समय पर लक्ष्य 8-4 से आगे चल रहे थे। फिर किदांबी ने शानदार वापसी की। थोड़ी ही देर के खेल के बाद किदांबी 16-12 से आगे हो गए। इसके बाद किदांबी ने इस गेम में लक्ष्य को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 21 मिनट में 21-14 से जीत दर्ज करते हुए 1-1 की बराबरी हासिल की।

तीसरे और निर्णायक गेम में जीते किदांबी
Lakshya Sen-Kidambi Srikanth-BWF World Championship final: तीसरे सेट में इंटरवल तक लक्ष्य 11-8 से आगे चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने बढ़त बनाते हुए 15-13 से आगे बढ़े। किदांबी ने नेट के पास बेहतरीन गेम दिखाते हुए वापसी की और 16-15 से बढ़त अपने पक्ष में कर ली। जल्द ही किदांबी ने अपनी बढ़त को 19-17 तक पहुंचा दिया और फिर 21-17 से गेम के साथ ही मैच भी जीत लिया। फाइनल में किदांबी का मुकाबला आंद्रेस एंटोनसन और लोह कियान यू के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में अब तक श्रीकांत

  • R64: पाब्लो एबियन को 21-12, 21-16 से हराया
  • R32: ली शी फेंग को 15-21, 21-18, 21-17 . को हराया
  • R16: लू गुआंग ज़ू को 21-10, 21-15 . से हराया
  • QF: मार्क कैलजॉव को 21-8, 21-7 से हराया

BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में अब तक लक्ष्य सेन

  • R64: मैक्स वीस्किर्चेन को वॉकओवर से हराया
  • R32: केंटा निशिमोटो को 22-20, 15-21, 21-18 से हराया
  • R16: केविन कॉर्डन को 21-13, 21-8 से हराया
  • QF: झाओ जून पेंग को 21-15, 15-21, 22-20 से हराया

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: