Sri Lanka Team Missing: गुमशुदा हो गई श्रीलंका की पूरी टीम, आयोजकों के छूटे पसीने! Check Out

Sri Lanka: श्रीलंका क्रिकेट टीम (SL Cricket Team tour of India 2023) भारत दौरे पर हैं, जहां तीन मैचों की टी20 सीरीज…

Sri Lanka: गुमशुदा हो गई श्रीलंका की पूरी टीम, आयोजकों के छूटे पसीने: Check Out
Sri Lanka: गुमशुदा हो गई श्रीलंका की पूरी टीम, आयोजकों के छूटे पसीने: Check Out

Sri Lanka: श्रीलंका क्रिकेट टीम (SL Cricket Team tour of India 2023) भारत दौरे पर हैं, जहां तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज (IND vs SL 1st T20) से हो रहा है। कोई भी एक देश जब दूसरे देश में सीरीज खेलने जाता है, कोई टूर्नामेंट में हिस्सा लेता है तो उसके पीछे एक लंबी प्रक्रिया होती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लापरवाही की बात बता रहे हैं, जब श्रीलंका की हैंडबॉल टीम के सभी खिलाड़ी, मैनेजर और कोच समेत खो गए थे। इसके पीछे जो वजह सामने आई, उसने सभी के होश उड़ा दिए थे।

बात 2004 की है, श्रीलंका की नेशनल हैंडबॉल टीम 9 सितंबर को एक टूर्नामेंट में खेलने के लिए जर्मनी पहुंचती है। 4 दिन बाद 13 सितंबर को खबर मिलती है कि श्रीलंका से आई पूरी टीम, कोच और मैनेजर समेत गायब हो गई, किसी खिलाड़ी का कोई पता नहीं चल पा रहा है। इन 4 दिनों में सब सामान्य था, खिलाड़ी खेल रहे थे फिर अचानक ऐसा क्या हुआ? ये सवाल बहुत चिंताजनक था, और आयोजकों के होश उड़े हुए थे कि आखिर ऐसे कैसे हुआ।

Sri Lanka: श्रीलंका अथॉरिटी ने जो बताया, उसने उड़ा दिए सभी के होश

खोजबीन शुरू होती है, पुलिस इन्वॉल्व होती है। इस बीच खबर बड़ी थी तो आग की तरह पूरी दुनिया में फैल जाती है। कई रिपोर्ट आशंका जताती है कि इसमें आतंकवादियों का हाथ हो सकता है। आयोजकों को सबसे ज्यादा चिंता थी, क्योंकि सुरक्षा का जिम्मा उन पर हो था।

पुलिस और आयोजक फिर श्रीलंका एम्बेसी से सम्पर्क करते हैं, सरकार को पूरा घटनाक्रम बताया जाता है तो जो बात सामने आती है वो सभी के होश उड़ा देती है। श्रीलंका की तरफ से कहा जाता है कि यहां हैंडबॉल की नेशनल टीम तो क्या, कोई क्लब भी नहीं है यानी इस गेम को यहां नहीं खेला जाता तो नेशनल टीम होना तो दूर की बात है।

IND vs SL 1st T20: खतरे में रोहित का रिकॉर्ड, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के पास सुनहरा मौका

तो इसलिए बना ये प्लान

फिर जो कहानी निकलकर आती है वो ये थी कि श्रीलंका के कुछ लोगों ने जब जर्मनी के इस क्लब का विज्ञापन देखा, जिसमें हैंडबॉल टूर्नामेंट के लिए देशों की टीम को आमंत्रित किया गया था तब उन्होंने पहली बार इसका प्लान बनाया। प्लान के तहत क्लब को आवेदन भेजा गया, आवेदन मंजूर भी हो गया। सभी ने पासपोर्ट बनवाए, जिस पर वीज़ा आसानी से मिल गया।

कमाल की बात ये थी कि इन खिलाड़ियों को हैंडबॉल खेलना भी सही से नहीं आता था। जब 9 तारीख को आने और 13 तारीख को गायब होने से पहले प्लेयर्स खेलने आते थे, तो अन्य टीमों के प्लेयर्स को बड़ी हैरानी होती थी कि श्रीलंका टीम को बेसिक नियम भी नहीं पता। बाद में पता चला कि ये सभी खिलाड़ी श्रीलंका से बाहर काम करना चाहते थे, इसलिए ये प्लान बना।

श्रीलंका और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच (Sri Lanka Cricket Team vs India Cricket Team) द्विपक्षीय सीरीज से जुड़ी सभी खबरों के साथ अन्य खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: