Khelo India Youth Games: खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया युथ गेम्स 2021 के लिए हरियाणा को 20.67 करोड़ रुपये स्वीकृति किए
Khelo India Youth Games: खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया युथ गेम्स 2021 के लिए हरियाणा को 20.67 करोड़ रुपये स्वीकृति किए- खेल मंत्रालय…

Khelo India Youth Games: खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया युथ गेम्स 2021 के लिए हरियाणा को 20.67 करोड़ रुपये स्वीकृति किए- खेल मंत्रालय ने इस साल नवंबर में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे सत्र की मेजबानी के लिए शुक्रवार को हरियाणा को 20 करोड़ 67 लाख रुपये स्वीकृत किए.
सरकार की यह महत्वाकांक्षी प्रतियोगिता अंडर-18 वर्ग के खिलाड़ियों के लिए बहु खेल प्रतियोगिता है. इन खेलों में इस साल पहली बार पांच स्वदेशी खेलों सहित 25 खेलों को शामिल किया जाएगा.
मंत्रालय ने बयान में कहा, “युवा मामलों और खेल मंत्रालय तथा हरियाणा सरकार के बीच साझेदारी के तहत खेल मंत्रालय खेलों के आयोजन के लिए 20 करोड़ 67 लाख रुपये स्वीकृत करता है.”
The Sports Ministry has sanctioned Rs. 20.67 Crores to Haryana for the 4th Khelo India Youth Games scheduled for November this year. Panchkula will host the annual national-level sports competition, which will also see 5 indigenous games make their debut at the #KIYG2021 pic.twitter.com/KRAPYHPynL
— Khelo India (@kheloindia) May 21, 2021
खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने हरियाणा की मजबूत खेल संस्कृति की सराहना करते हुए कहा कि इन खेलों से राज्य में खेलों के पारिस्थितिक तंत्र को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
रीजीजू ने कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि इन खेलों का आयोजन इस साल हरियाणा के पंचकूला में किया जाएगा. राज्य में खेलों का मौजूदा बुनियादी ढांचा काफी अच्छा है और खेलों के लिए और अधिक बुनियादी ढांचा विकसित किया जा रहा है. मुझे यकीन है कि यह खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा अनुभव होगा.”
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अनीश भानवाला सहित हरियाणा के शीर्ष खिलाड़ियों को खुशी है कि इस वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन इस साल उनके राज्य में हो रहा है.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत चुने गए खिलाड़ियों को छह लाख 28 हजार रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति मिली है जिसमें प्रति महीने 10 हजार रुपये का जेब खर्च भत्ता भी शामिल है.
पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन 2018 में खेल इंडिया स्कूल खेलों के नाम से किया गया था लेकिन बाद में उन्हें खेलो इंडिया यूथ गेम्स नाम दिया गया.
ये भी पढ़ें – COVID-19 Relief Fund : एशियाई चैंपियन वी तेजस्विनी बाई के लिए दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता की मंजूरी