Sagar Rana Murder Case में पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और पहलवान, कुल 9 लोग हुए अरेस्ट

Sagar Rana Murder Case में पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और पहलवान, कुल 9 लोग हुए अरेस्ट : सागर राणा हत्याकांड में…

Sagar Rana Murder Case में पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और पहलवान, कुल 9 लोग हुए अरेस्ट
Sagar Rana Murder Case में पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और पहलवान, कुल 9 लोग हुए अरेस्ट

Sagar Rana Murder Case में पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और पहलवान, कुल 9 लोग हुए अरेस्ट : सागर राणा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने एक और व्यक्ति को पकड़ा है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में विजेंद्र उर्फ बिंदर को गिरफ्तार किया है. विजेंद्र भी एक रेसलर है. अब सुशील कुमार सहित कुल नौ लोग पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. इससे पहले शुक्रवार की सुबह पुलिस ने रोहित करोर नामक शख्स को अरेस्ट किया था.

हाल ही में छत्रसाल स्टेडियम में हुए खूनी संघर्ष का वीडियो सामने आया था, गुरुवार रात को इसका वीडियो आया था जो तेजी से वायरल हुआ था. सुशील कुमार और अन्य आरोपियों द्वारा छत्रसाल स्टेडियम में साथी पहलवान सागर राणा के साथ मारपीट की गई थी, बाद में पहलवान सागर की मौत हो गई थी.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सागर राणा हत्याकांड केस में आरोपी 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. रोहिणी की ऑपरेशन सेल ने मंगलवार को कंझावला से जिन 4 लोगों को गिरफ्तार किया था, छत्रसाल स्टेडियम में हुए सागर राणा हत्याकांड में इन चारों पर आरोप है कि यह वारदात के समय वहां मौजूद थे, और सुशील कुमार के सहयोगी है. चारो आरोपियों को रोहिणी डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल टीम ने पकड़ा था, पुलिस को इनके खिलाफ टिप मिली थी. रिपोर्ट के मुताबिक इन चारों आरोपियों के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे.

सुशील कुमार सागर राणा हत्याकांड में मुख्य आरोपी

पहलवान सुशील कुमार को सागर राणा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता और उसके सहयोगियों द्वारा 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में सागर राणा के साथ मारपीट की गई थी, इसमें सागर की मौत हो गई थी. युवा पहलवान की मौत के बाद से सुशील कुमार फरार थे और गिरफ्तारी से बच रहा थे.

सागर राणा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

सागर राणा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि, उनकी मौत ब्लंट ऑब्जेक्ट के वार के कारण हुई. ब्लंट ऑब्जेक्ट यानी, ऐसा हथियार जो धारधार नहीं था. सागर राणा की पोस्टमार्टर्म रिपोर्ट के अनुसार उनके सर से लेकर घुटनों तक कई चोट के निशान है. उनके शरीर में कई चोटों पर नीले निशान पड़ गए थे. रिपोर्ट में सागर की पीठ और छाती में गहरे जख्म होने की बात सामने आई.

Share This: