सागर धनखड़ हत्याकांड: पहलवान सुशील कुमार को लेकर बड़ा खुलासा, हत्या के बाद किया था ये काम
सागर धनखड़ हत्याकांड: पहलवान सुशील कुमार को लेकर बड़ा खुलासा, हत्या के बाद किया था ये काम- पहलवान सुशील कुमार सागर धनखड़…

सागर धनखड़ हत्याकांड: पहलवान सुशील कुमार को लेकर बड़ा खुलासा, हत्या के बाद किया था ये काम- पहलवान सुशील कुमार सागर धनखड़ हत्याकांड में मुख्य आरोपी हैं। जैसे-जैसे पुलिस जांच कर रही है सुशील और भी फंसते जा रहा है। अब इस केस में एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस को पता चला है कि जिस दिन सागर की हत्या हुई थी। उस दिन घटना के बाद सुशील स्टेडियम में जो उसका घर है। वहीं,जाकर सो गया था। जब वह सोकर उठा तो उसने स्टेडियम के कर्मचारी को बुलाकर कहा कि वह सागर और उसके साथियों के खिलाफ थाने में शिकायत कर दे। लेकिन जब वो थाने पहुंचे तो सागर की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद सुशील तुरंत घर से भाग गया। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें- जून महीने का क्रिकेट कैलेंडर, WTC फाइनल, भारतीय महिला का ऐतिहासिक मैच, और जानिए पूरा शेड्यूल
इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया है कि सुशील जांच के दौरान दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सहयोग नहीं कर रहा है। उसका मोबाइल अभी तक नहीं मिला है। माना जा रहा है कि सुशील ने हरिद्वार में ही अपना मोबाइल फोन छुपाया था। साथ ही पुलिस घटना की रात सुशील के पहने कपड़ों की भी तलाश कर रही है।
दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और उनके सहयोगी अजय की पुलिस हिरासत को पूछताछ के लिए चार दिन तक बढ़ा दिया है।