Qatar Grand Prix: पूर्व फुटबॉलर David Beckham के साथ Mouni Roy और Mrunal Thakur ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, Ranveer Singh ने किया कमेंट
Qatar Grand Prix : हाल में बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और नागिन गर्ल मौनी रॉय (Mouni Roy) ने दोहा, कतर…

Qatar Grand Prix : हाल में बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और नागिन गर्ल मौनी रॉय (Mouni Roy) ने दोहा, कतर में हैं और F1 टूर्नामेंट में गई हुई हैं जहां उनकी मुलाकात मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम (David Beckham) से हुई। दोनों ने अपनी खुशी अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की। डेविड बेकहम के साथ मौनी रॉय और मृणाल ठाकुर ने स्पेशल फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसपर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का कमेंट जमकर वायरल हो रहा है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
Mouni Roy-David Beckham : बंगाली बाला मौनी रॉय सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे में लगातार अपडेट देती रहती है। मौनी ने पूर्व फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। मौनी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, अभी क्या हुआ। साथ ही आंखों में दिल वाला इमोजी भी बनाया। नागिन एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस पहनी है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है।
View this post on Instagram
Ranveer Singh: नागिन एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार हो रही है। एक्टर रणवीर सिंह ने लिखा, oooo। एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने लिखा, वाह। दिशा परमार और अनुषा दांडेकर ने इमोजी बनाकर कमेंट किया। अदा खान ने हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट किया। कई यूजर्स ने फोटो पर फायर इमोजी बनाया।
View this post on Instagram
Mrunal Thakur-David Beckham: वहीं, एक्टर मृणाल ठाकुर ने भी डेविड बेकहम के साथ फोटो शेयर की। इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, और ये हुआ! अब तक की सबसे अच्छी रात। फोटो में दोनों कैमरे की ओर देखकर स्माइल कर रहे है। तसवीर वायरल होते ही फैंस से लेकर सेलेब्स खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए।
View this post on Instagram
खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in