BWF World Tour Finals LIVE: अकाने यामागुची को रौंदकर PV Sindhu फाइनल में पहुंचीं, विक्टर एक्सेलसन ने सीधे गेमों में लक्ष्य सेन को हराया- follow live update
BWF World Tour Finals LIVE-PV Sindhu vs Akane Yamaguchi: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू बैडमिंटन वर्ल्ड टूर फाइनल्स (BWF World Tour…

BWF World Tour Finals LIVE-PV Sindhu vs Akane Yamaguchi: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू बैडमिंटन वर्ल्ड टूर फाइनल्स (BWF World Tour Finals 2021) के फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधू ने शनिवार (4 दिसंबर) को इंडोनेशिया के बाली में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हराया। सिंधू ने यह मैच 21-15, 15-21, 21-19 से अपने नाम कर लिया। फाइनल में सिंधू का मुकाबला रविवार को दक्षिण कोरिया की आन-सेन यूंग से होगा। दूसरी ओर, लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन (Viktor Axelsen) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। विक्टर ने सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन को 21-13, 21-11 से हराया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- Hindi.insidesport.In
लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) vs विक्टर एक्सेलसन (Viktor Axelsen)
पहला गेम- लक्ष्य सेन ने ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन को काफी अच्छी टक्कर दी। गेम के शुरुआत में विक्टर ने बढ़त बनाई थी, लेकिन फिर लक्ष्य ने वापसी करते हुए बढ़त को कम करने की कोशिश की। विक्टर ने 21-13 से पहला गेम अपने नाम किया।
दूसरा गेम- विक्टर ने काफी शानदार तरीके से इस गेम की शुरुआत की। उन्होंने इस गेम में लक्ष्य को ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं दिया। विक्टर काफी आक्रमक अंदाज में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। विक्टर ने दूसरा गेम 21-11 से जीता।
BWF World Tour Finals LIVE-PV Sindhu vs Akane Yamaguchi: पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने जापान की अकाने यामागुची को पहले गेम में 21-15 से हराया। दूसरे गेम में यामागुची ने 15-21 से मुकाबला अपने नाम किया लेकिन तीसरे और निर्णायक मैच में सिंधू ने 21-19 से मैच जीतते हुए मुकाबला अपने नाम किया। दोनों के बीच मुकाबला एक घंटे 9 मिनट तक चला। सिंधू अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच चोचुवॉन्ग से हार गई थीं।
FINAL IT IS ??
Absolutely stunning display of #badminton by 2️⃣ time Olympic medalist- @Pvsindhu1 to storm into the final at #WorldTourFinals for the 2nd time. She beat WR- 3 ??’s Akane Yamaguchi 21-15, 15-21, 21-19 in the last-4 ?#BWFWorldTourFinals2021#IndiaontheRise pic.twitter.com/TijTzQRlWZ
— BAI Media (@BAI_Media) December 4, 2021
BWF World Tour Finals LIVE: टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक सिंधू का सफर-
- 2020: सिंधू तीन मैच में से सिर्फ एक ही जीत सकी थीं। उन्हें ग्रुप राउंड में ही बाहर होना पड़ा था।
- 2019: सिंधू का सफर ग्रुप-राउंड में ही समाप्त हो गया था। वो सिर्फ तीन में से सिर्फ एक मैच जीत सकी थी।
- 2018: सिंधू ने फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
BWF World Tour Finals LIVE: भारत के किंदाबी श्रीकांत के मुकाबले से बाहर होने के बाद सारे भारतीय की उम्मीदें लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) से होंगी। डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन (Viktor Axelsen) ओलंपिक चैंपियन रह चुके हैं। विक्टर एक्सेलसन ने आखिरी मुकाबले में लक्ष्य सेन को बुरी तरह से हराया था।
खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- Hindi.insidesport.In