पहलवानों ने किया दावा, कहा- ‘टिकट होते हुए भी पुलिस ने अरुण जेटली स्टेडियम में नहीं दी एंट्री’
जहां दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर धोनी-धोनी की गूंज थी तो स्टेडियम के बाहर लंबे…

जहां दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर धोनी-धोनी की गूंज थी तो स्टेडियम के बाहर लंबे समय से धरना दे रहे पहलवानों को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी गई। दरअसल, यौन शोषण के आरोपों को लेकर जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों (Wrestler Protesting) ने दावा किया है कि, उनके पास मैच की टिकट होते हुए भी पुलिस ने उन्हें एंट्री नहीं दी।
बता दें कि, सभी पहलवान अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचकर क्रिकेट मैच देखने पहुंचे। जहां इस दौरान पहलवानों ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने उनकी टिकट फाड़ दी है। जबकि दिल्ली पुलिस ने पहवानों के इस आरोप को निराधार बताया है।
इस दौरान विनेश फोगाट ने कहा कि, हम मैच देखने आए थे। हम पांच लोग पांच टिकट के साथ थे। उन्होंने हमारे टिकट चेक किए और हमसे कहा कि वे हमें जाने नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि, हमसे कहा कि सुरक्षा का मसला और वे हमें वीआईपीए एरिया में बैठाएंगे। लेकिन इसके लिए हमने मना कर दिया। साथ ही कहा कि नहीं हम उन ही सीटों से खेल देखना चाहते हैं जिसकी टिकट हमारे पास है।
वहीं कहा जा रहा है कि, पहलवानों को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी गई। जिस पर पहलवानों ने नाराजगी जताई है। बता दें कि, पहलावन बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं दिल्ली पुलिस ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा, “कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पहलवानों को आईपीएल मैच देखने से रोके जानें जैसी भ्रामक खबर प्रसारित कर रहे हैं। फिरोजशाह कोटला मैदान पर किसी भी वैध टिकट धारको को नहीं रोका गया है। सभी को उनके नियत गेटों से एंट्री दी गई है।”
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो