Bengaluru Bulls in PKL Auction 2021: बेंगलुरु बुल्स ने किन खिलाड़ियों को खरीदा, जानिए नीलामी से जुड़ी सभी बातें, All you need to know
Bengaluru Bulls in PKL Auction 2021: बेंगलुरु बुल्स ने किन खिलाड़ियों को खरीदा, जानिए नीलामी से जुड़ी सभी बातें, All you need…

Bengaluru Bulls in PKL Auction 2021: बेंगलुरु बुल्स ने किन खिलाड़ियों को खरीदा, जानिए नीलामी से जुड़ी सभी बातें, All you need to know – बेंगलुरु बुल्स ने विदेशी खिलाड़ियों की नीलामी में से तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। इन तीनों खिलाड़ियों का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था।
- Ziaur Rahman- Bengaluru Bulls- 12.50 लाख रुपये
- Dong Geon Lee- Bengaluru Bulls – 12.50 लाख रुपये
- Abolfazl Maghsodlou Mahali – Bengaluru Bulls – 13 लाख रुपये
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 7 में बेंगलुरु बुल्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी और अब आठवें सीजन में बेहतर टीम उतारने के लिए नीलामी प्रक्रिया पर नजरें गड़ाए हुई है। बेंगलुरू बुल्स हमेशा उन टीमों में से एक रही है, जोकि खिताब जीतने की प्रबल दावेदार रहती है। टीम पिछली बार नॉकआउट में पहुंची थी और इस बार भी अपनी निरंतरता बनाए रखने की कोशिश करेगी।
View this post on Instagram
खिलाड़ियों की नीलामी 29 अगस्त से 31 अगस्त तक होने वाली है। यहां, इनसाइडस्पोर्ट में हमने पीकेएल के आठवें सीजन से पहले PKL 2021 नीलामी और बेंगलुरु बुल्स से जुड़ी कई रोचक चीजे बताने जा रहे हैं, जिसे जानना आपको बेहद जरुरी है।
Pro Kabaddi League Season 8- Bengaluru Bulls ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज-
रेडर
रोहित कुमार
लाल मोहर यादव
सुमित सिंह
विनोद कुमार
डिफेंडर
राजूलाल चौधरी
विजय कुमार
महेंदर सिंह
अमन
संदीप
अजय
अंकित
PKL नीलामी 2021 से पहले, बेंगलुरु बुल्स ने एलीट खिलाड़ियों की सूची से सुपरस्टार पवन कुमार सेहरावत और अमित श्योराण को बरकरार रखा। सौरभ नंदल, बंटी और मोहित सहरावत तीन मौजूदा नए युवा खिलाड़ी थे जिन्हें टीम ने रिटेन किया था।
Bengaluru Bulls द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
पवन कुमार सेहरावत – रेडर
अमित – डिफेंडर
सौरभ नांदल – डिफेंडर
बंटी – रेडर
मोहित सेहरावत – डिफेंडर
Bengaluru Bulls in PKL Auction 2021, Bengaluru Bulls Player auction, retained players, Bengaluru Bulls released players, remaining purse value, Pro Kabaddi League- https://hindi.insidesport.in/
प्रो कबड्डी लीग सीजन 8- बेंगलुरु बुल्स का लीग में प्रदर्शन
सीजन 1: चौथा स्थान
सीजन 2: दूसरा स्थान
सीजन 3: 7 वां स्थान
सीजन 4: 6 वां स्थान
सीजन 5: जोन बी में चौथा
सीजन 6: पहला
सीजन 7: 6 वां स्थान
प्रत्येक फ्रैंचाइज़ी अपनी टीम बनाने के लिए 4.4 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है और अधिकतम दो फाइनल बिड मैच कार्ड का लाभ उठा सकती है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उन्होंने पहले से कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
Category
A – 30 lakhs
B – 20 lakhs
C – 10 lakhs
D – 06 lakhs
खिलाड़ी की नीलामी पूल को चार श्रेणियों में बांटा गया है: श्रेणी ए, बी, सी और डी। बेस प्राइस इस प्रकार हैं: श्रेणी ए 30 लाख रुपये, बी 20 लाख रुपये, सी रुपये 10 लाख और डी 6 लाख रुपये है।
प्रो कबड्डी 2021 की नीलामी को लाइव कहां देख सकेंगे?
Star Sports 1 Hindi
Star Sports 1 Hindi HD
Star Sports 2
Star Sports 2 HD
Star Sports FIRST
Star Sports 1 Telugu
Star Sports 1 Tamil
Star Sports 1 Kannada
Live Streaming
डिज्नी+ हॉटस्टार
पीकेएल नीलामी 2021 का समय
प्रो कबड्डी 2021 की नीलामी भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगी।