ऑस्ट्रेलिया में जीत के बाद मिली कार का ये हाल, नवदीप सैनी ने शेयर किया VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में जीत के बाद मिली कार का ये हाल, नवदीप सैनी ने शेयर किया VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे…

ऑस्ट्रेलिया में जीत के बाद मिली कार का ये हाल, नवदीप सैनी ने शेयर किया VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए, टीम ने एक ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत मानों वर्ल्ड कप से कम नहीं थी, शायद ही किसी टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय फैंस ने इस तरह का जश्न मनाया जिस तरह इस सीरीज का. भारत की ये जीत इसलिए भी खास थी क्योंकि इस टीम में कई युवा क्रिकेटर्स खेल रहे थे. भारतीय क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद महिंद्रा ने टी नटराजन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी समेत 6 क्रिकेटर्स को महिंद्रा थार गिफ्ट में देने का एलान किया था.
कुछ महीनों बाद कंपनी ने सभी प्लेयर्स के घर पर इस स्पेशल गिफ्ट की डिलीवरी भी कर दी थी. नवदीप सैनी इस स्पेशल गिफ्ट की हुई कार का खूब मजा लूट रहे हैं, वह इस गाड़ी को कभी उबड़ खाबड़ जगहों पर दौड़ा रहे हैं तो कभी इस गाड़ी को पानी भरे हुए रास्ते पर चला रहे हैं. इसका वीडियो नवदीप सैनी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.
नवदीप सैनी समेत 6 प्लेयर्स को मिली थी महिंद्रा थार
कंपनी के चैयरमेन आनंद महिंद्रा ने नवदीप सैनी समेत टी नटराजन, शरदक ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज को जीत के बाद महिंद्रा थार गाड़ी गिफ्ट देने का एलान किया था. ये स्पेशल गाड़ी से नवदीप सैनी स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं, वह रेट भरी टेढ़ी मेड़ी सड़कों पर इस गाड़ी को दौड़ा रहे हैं.
View this post on Instagram
इंग्लैंड दौरे में शामिल नहीं है नवदीप सैनी
भारतीय क्रिकेट टीम का आगामी दौरा इंग्लैंड का है, जहां टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप समेत इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. नवदीप सैनी इस दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल नहीं है.