Milkha Singh Health Update: मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मिल्खा सिंह के बेटे से की बात, की जल्द स्वस्थ होने की कामना
Milkha Singh Health Update: मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मिल्खा सिंह के बेटे से की बात, की जल्द स्वस्थ होने की कामना: पंजाब…

Milkha Singh Health Update: मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मिल्खा सिंह के बेटे से की बात, की जल्द स्वस्थ होने की कामना: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मिल्खा सिंह जी के बेटे जीव मिल्खा सिंह से बात की, और फ्लाइंग सिख कहे जाने वाले मिल्खा सिंह के स्वास्थ्य का हाल जाना. मुख्यमंत्री ने मिल्खा सिंह जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, और कहा कि इस समय हर कोई मिल्खा सिंह जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है. कोरोना संक्रमित मिल्खा सिंह हॉस्पिटल में भर्ती है, और उनकी हालत स्थिर है. 91 वर्षीय मिल्खा सिंह का स्वास्थ्य पहले की तुलना में बेहतर है, और वह रिकवर हो रहे हैं.
पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने मिल्खा सिंह जी का स्वास्थ्य जान्ने के लिए बेटे जीवा सिंह से फोन पर बात की, मिल्खा सिंह फिलहाल हॉस्टपिटल में भर्ती है, उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा था. मिल्खा सिंह के बेटे से फोन पर बात करके कहा, पूरा पंजाब इस समय मिल्खा सिंह जी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहा है, और उनके लिए प्रार्थना कर रहा है.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीडियो कॉल के माध्यम से जीव मिल्खा सिंह से बात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर मिल्खा सिंह जी से बात की थी, और जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.
Spoke to @JeevMilkhaSingh son of ‘Flying Sikh’ & national icon Milkha Singh Ji to enquire about the condition of his father who is admitted in ICU due to #Covid19. Conveyed my best wishes to him for his speedy recovery. All of us in Punjab are praying for his well-being. pic.twitter.com/24Vhoij1XQ
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) June 5, 2021
मिल्खा सिंह को लेकर उड़ी अफवाह पर बोले खेल मंत्री
इससे पहले खेल मंत्री किरेन रिजुजू ने मिल्खा सिंह जी को लेकर उड़ी अफवाहों पर नाराजगी जाहिर की थी, दरअसल सोशल मीडिया पर उनके देहांत की गलत खबरें फैलने लगी थी. इसके बाद खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया था, कृपया झूठी खबरें न चलाएं और महान एथलीट और भारत के गौरव मिल्खा सिंह जी के बारे में अफवाहें न फैलाएं. वह स्थिर हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.