Milkha Singh Health Update: बेटे जीव ने दी सूचना, मिल्खा सिंह की हालत हुई स्थिर
Milkha Singh Health Update: बेटे जीव ने दी सूचना, मिल्खा सिंह की हालत हुई स्थिर: ट्रैक लेजेंड मिल्खा सिंह पिछले हफ्ते कोविड-19…

Milkha Singh Health Update: बेटे जीव ने दी सूचना, मिल्खा सिंह की हालत हुई स्थिर: ट्रैक लेजेंड मिल्खा सिंह पिछले हफ्ते कोविड-19 पॉजिटिव आए थे, अस्पताल में अब उनकी हालत स्थिर हो गई है. इस बात की जानकारी उनके बेटे जीव ने मंगलवार को दी है. सोमवार को मिल्खा सिंह को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
वे पिछले हफ्ते कोविड-19 पॉजिटिव आए थे और चंडीगढ़ में अपने घर पर आईसोलेशन में थे. उनके बेटे जीव ने सभी का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके पिता की अच्छी सेहत की दुआ की और कहा कि उनके पिता का बहुत अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है.
मिल्खा सिंह को द फ्लाइंग सिख के नाम से भी जाना जाता है. एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में 400 मीटर रेस में गोल्ड जीतने वाले अभी भी वे इकलौते भारतीय एथलीट हैं, उनका ये रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ सका. उन्होंने एशियन गेम्स में 1958 और 1962 में भी गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने मेलबर्न में 1956 समर ओलंपिक्स, रोम में 1960 समर ओलंपिक्स और टोक्यो में 1964 समर ओलंपिक्स में भारत का प्रितिनिधित्व किया था. वे पद्मश्री से भी नवाजे जा चुके हैं.