Milkha Singh Health Update: मिल्खा सिंह आईसीयू से बाहर आए, अब उनकी पत्नी निर्मल कौर भी हुई एडमिट, जानिए वजह
Milkha Singh Health Update: मिल्खा सिंह आईसीयू से बाहर आए, अब उनकी पत्नी निर्मल कौर भी हुई एडमिट, जानिए वजह – महान…

Milkha Singh Health Update: मिल्खा सिंह आईसीयू से बाहर आए, अब उनकी पत्नी निर्मल कौर भी हुई एडमिट, जानिए वजह – महान भारतीय धावक मिल्खा सिंह कृत्रिम आक्सीजन पर हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है और बुधवार को उन्हें अस्पताल के आईसीयू से बाहर निकाला गया जहां उनका कोविड निमोनिया का उपचार चल रहा था. आईसीयू से बाहर निकाला जाना उनके हालत में सुधार का संकेत है.
मिल्खा सिंह की 82 वर्षीय पत्नी और भारतीय वॉलीबाल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर को कोविड निमोनिया के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद बुधवार को मोहाली के उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके पति का इलाज चल रहा है.
अस्पताल ने कहा, ‘‘आज हम उन्हें आईसीयू से निकालकर कमरे में लाए जहां उन्हें उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह के साथ रखा गया है जिन्हें कोविड निमोनिया के कारण आज अस्तपाल में भर्ती कराया गया.’’
अस्पताल ने कहा, ‘‘दोनों का करीबी निरीक्षण किया जा रहा है.’’ मिल्खा सिंह के परिवार के जब सभी सदस्यों का वायरस के लिए परीक्षण किया गया था तो निर्मल कौर नेगेटिव आई थी. पिछले बुधवार को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद मिल्खा सिंह को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दिन वह कोविड निमोनिया से पीड़ित पाए गए थे. Note: (भाषा )