COVID-19 Effect: विश्व कप क्वालीफायर्स की तैयारी कतर में करेगी भारतीय फुटबॉल टीम, 19 मई को होगी रवाना
COVID-19 Effect: विश्व कप क्वालीफायर्स की तैयारी कतर में करेगी भारतीय फुटबॉल टीम, 19 मई को होगी रवाना- अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ…

COVID-19 Effect: विश्व कप क्वालीफायर्स की तैयारी कतर में करेगी भारतीय फुटबॉल टीम, 19 मई को होगी रवाना- अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की ओर से ट्रेनिंग का प्रस्ताव कतर ने स्वीकार कर लिया है, अब भारतीय फुटबॉल टीम 19 मई को कतर के लिए रवाना होगी. इस देश ने भारतीय टीम को राहत देते हुए अगले महीने होने वाले 2022 विश्व कप क्वालीफायर से पहले खिलाड़ियों की वहां ट्रेनिंग करने की इजाजत दी है.
इतना ही नहीं कतर ने भारतीय दल के वहां पहुंचने के लिए 10 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन से छूट देने का एआईएफएफ का आग्रह भी मान लिया है. भारतीय टीम तीन जून को पहले मुकाबले के पूर्व जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) में लगभग दो हफ्ते के तैयारी कर शिविर में हिस्सा लेगी.
एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने शनिवार को कहा, “हम 19 मई की शाम को टीम को भेजने की योजना बना रहे हैं. क्वारंटाइन से नहीं गुजरना होगा और वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहेंगे.”
? ?????? ?
The #BlueTigers ? will soon be leaving for Qatar ?? for the preparatory camp ahead of the June Qualifiers. The final departure date will be announced soon, once official confirmation from the health authorities is received.#BackTheBlue ? #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/ZuGIKIpIMo
— Indian Football Team (@IndianFootball) May 14, 2021
दास ने कहा कि खिलाड़ी नई दिल्ली में जुटेंगे और कतर के लिए रवाना होने से पहले उनका कोविड-19 टेस्ट होगा.
भारत पहले ही 2022 फीफा विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन इन संयुक्त क्वालीफायर में अब भी 2023 एशियाई कप में जगह बनाने की दौड़ में है. एशियाई कप क्वालीफिकेशन में भारत को अभी कतर (तीन जून), बांग्लादेश (सात जून) और अफगानिस्तान (15 जून) के खिलाफ तीन मुकाबले खेलने हैं.
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण यात्रा और क्वारंटाइन पाबंदियों को देखते हुए मार्च में कतर को ग्रुप ई के बाकी बचे मैचों के आयोजक के रूप में चुना था.
दास ने बुधवार को कहा था कि राष्ट्रीय टीम देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण यहां ट्रेनिंग नहीं कर सकती और वो विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबलों से पहले विदेश में शिविर के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.
भारतीय टीम अभी पांच मैचों में तीन अंक के साथ ग्रुप तालिका में चौथे स्थान पर चल रही है.
भारतीय टीम बाकी बचे मैचों से अधिकतम अंक जुटाना चाहेगी जिससे कि शीर्ष तीन में जगह बनाकर 2023 एशियाई कप क्वालीफाइंग तीसरे दौर के लिए स्वत: क्वालीफाई कर सके.
मार्च में भारत ने दुबई में ओमान और यूएई के खिलाफ मैत्री मैच के रूप में नवंबर 2019 के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.
भारत ने ओमान को 25 मार्च को 1-1 से बराबरी पर रोका था लेकिन यूएई के खिलाफ 29 मार्च को उसे 0-6 से करारी हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें – पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड: ‘वो सुशील कुमार को अपना गुरु मानता था, उसकी जान लेकर उन्होंने गलत किया’