Asian Boxing Championship: प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ भारतीय मुक्केबाजों ने पक्के किए 12 पदक

Asian Boxing Championship: भारत की तीन महिलाओं सहित चार मुक्केबाजों ने प्रभावशाली जीत के साथ एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश…

भारत ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पक्के किए 12 पदक
भारत ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पक्के किए 12 पदक

Asian Boxing Championship: भारत की तीन महिलाओं सहित चार मुक्केबाजों ने प्रभावशाली जीत के साथ एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिससे इस प्रतियोगिता में भारत के कम से कम 12 पदक पक्के हो गए.

संजीत (91 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा) और टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने मंगलवार को देर रात अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज करके अंतिम चार में पहुंचकर पदक पक्के किए. इससे पहले शिवा थापा (64 किग्रा) ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

भारत के सात पदक ड्रॉ के दिन ही सुनिश्चित हो गए थे. इनमें छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) भी शामिल है.

इंडिया ओपन के स्वर्ण पदक विजेता संजीत ने ताजिकिस्तान के जासुर कुरबोनोव को 5-0 से हराकर थापा के साथ पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

उनका अगला मुकाबला उज्बेकिस्तान के संजार टुरसुनोव से होगा जिन्हें तीसरी वरीयता हासिल है.

महिलाओं के वर्ग में साक्षी ने ताजिकिस्तान की रुहाफ्जो हकजारोवा को 5-0 से हराया और अब उनका सामना कजाखस्तान की दिना जोलामन से होगा.

जैस्मीन ने मंगोलिया की ओएंटसेटसेग येसुगेन को 4-1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई जहां उन्हें कजाखस्तान की व्लादिस्लाव कुकता का सामना करना है.

हाल में कोविड-19 से उबरने वाली सिमरनजीत ने उज्बेकिस्तान की रेखोना कादिरोव को 4-1 से पराजित किया. उनका अगला मुकाबला कजाखस्तान की रिमा वोलोसेंको से होगा.

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पुरुष मुक्केबाज अमित पंघल (52 किग्रा), विकास कृष्णा (69 किग्रा) और आशीष कुमार (75 किग्रा) बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.

नोट: ये स्टोरी पीटीआई द्वारा प्रकाशित की गई थी.

ये भी पढ़ें – Asian Boxing Championships: जानिए मुक्केबाजों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर कितनी राशि मिलेगी

Share This: