रियो ओलंपिक में मिली नाकामी से लिया सबक और अब अच्छे प्रदर्शन का है यकीन: मीराबाई चानू
रियो ओलंपिक में मिली नाकामी से लिया सबक और अब अच्छे प्रदर्शन का है यकीन: मीराबाई चानू- विश्व रिकॉर्डधारी भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई…

रियो ओलंपिक में मिली नाकामी से लिया सबक और अब अच्छे प्रदर्शन का है यकीन: मीराबाई चानू- विश्व रिकॉर्डधारी भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने कहा कि पांच साल पहले रियो ओलंपिक में मिली नाकामी से उन्होंने सबक ले लिया है और उन्हें टोक्यो ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन का यकीन है.
मीराबाई ने पिछले महीने कहा था कि 2016 रियो ओलंपिक में मिली नाकामी से वह पूरी तरह टूट गई थी और उन्हें मनोवैज्ञानिक से सलाह लेनी पड़ी. उन्होंने कहा कि पिछले ओलंपिक की तुलना में वह बेहतर भारोत्तोलक बनकर उभरी है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का बड़ा ऐलान, सुशील कुमार को गिरफ्तार करने में मदद करने पर मिलेगा 1 लाख रुपये का ईनाम
मीराबाई रियो ओलंपिक में महिलाओं के 48 किलोवर्ग में क्लीन और जर्क वर्ग में तीनों प्रयासों में वजन नहीं उठा सकी. उन्होंने उसके बाद विश्व चैम्पियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता.
उनकी प्रेरणा के बारे में पूछने पर उन्होंने भारतीय भारोत्तोलन की पहली सुपरस्टार कुंजारानी देवी का नाम लिया. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं कुंजारानी मैडम से प्रेरणा लेती हूं. वह शीर्ष खिलाड़ी थी और मणिपुर से ही थी. मैं उनकी तरह बनना चाहता हूं । जब भी कोई शक या दबाव होता है तो मैं उनके वीडियो देख लेती हूं.’’