13000 खिलाड़ियों और कोचों को चिकित्सा बीमा देगी सरकार, रिजिजू ने किया बड़ा ऐलान
13000 खिलाड़ियों और कोचों को चिकित्सा बीमा देगी सरकार, रिजिजू ने किया बड़ा ऐलान- सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर खिलाड़ियों के…

13000 खिलाड़ियों और कोचों को चिकित्सा बीमा देगी सरकार, रिजिजू ने किया बड़ा ऐलान- सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर खिलाड़ियों के लिए चिकित्सा बीमा कवरेज का दायरा बढ़ाते हुए अधिक खिलाड़ियों, अनुबंधित कोचों और सहयोगी स्टाफ को शामिल करने का फैसला किया है.
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने गुरुवार को कहा कि इस फैसले से 13 हजार से अधिक खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ लाभान्वित होंगे.
खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ की बेहतरीन उनके मंत्रालय की प्राथमिकता है और उसी के तहत यह फैसला लिया गया है.
उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते है कि हमारे सभी खिलाड़ी और अनुबंधित स्टाफ को इस कठिन समय में स्वास्थ्य कवर मिले. वे हमारी राष्ट्रीय संपत्ति हैं.”
The insurance cover of Rs. 5 lakh each will be provided to all national campers, probable national campers, Khelo India athletes & junior campers training at SAI Centre of Excellence. https://t.co/4JLChAAGrQ
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 20, 2021
राष्ट्रीय शिविर में शामिल सभी खिलाड़ी, संभावित खिलाड़ी, खेलो इंडिया खिलाड़ी और देश भर में SAI के उत्कृष्टता केंद्रों पर शिविर में शामिल जूनियर खिलाड़ियों को पांच-पांच लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा.
इससे पहले कवरेज राष्ट्रीय शिविरों तक ही सीमित थी लेकिन अब इसे साल भर तक कर दिया गया है.
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, “यह नया है क्योंकि इससे पहले सभी अनुबंधित कोच और स्टाफ इसके दायरे में नहीं थे.”
उन्होंने कहा, “कोरोना संकट के चलते खिलाड़ियों और कोचों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर अब बीमा योजना का दायरा बढ़ाया गया है. इससे पहले राष्ट्रीय शिविर या अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय टूर्नामेंटों के दौरान ही यह कवरेज मिलती थी.”
चिकित्सा बीमा में 25 लाख रुपये की दुर्घटना या मृत्यु कवरेज भी शामिल है.
SAI ने राष्ट्रीय खेल महासंघों से खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के नाम बीमा योजना के लिए तय करने को कहा है.
ये भी पढ़ें – मिल्खा सिंह का कोरोनावायरस टेस्ट आया पॉजिटिव, परिवार के सदस्यों ने भी कराया टेस्ट