दिया और स्वस्तिका की भारतीय जोड़ी ने विश्व टेबल टेनिस युवा स्टार कंटेडर में किया शानदार प्रदर्शन
दिया और स्वस्तिका की भारतीय जोड़ी ने विश्व टेबल टेनिस युवा स्टार कंटेडर में किया शानदार प्रदर्शन – भारतीय युवा टेबल टेनिस…

दिया और स्वस्तिका की भारतीय जोड़ी ने विश्व टेबल टेनिस युवा स्टार कंटेडर में किया शानदार प्रदर्शन – भारतीय युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी दिया चिताले और स्वस्तिका घोष की जोड़ी को ट्यूनिशिया में चल रहे 2021 विश्व टेबल टेनिस युवा स्टार कंटेंडर टूर्नामेंट के अंडर-19 महिला युगल फाइनल में रूस की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय जोड़ी को रूस की नतालिया मलिनिया और एलिजाबेथ अगरामियन की जोड़ी ने 3-11, 6-11, 7-11 से हराया.
इससे पहले दिया और स्वास्तिका की जोड़ी ने सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की लिंडा जादेरोवा और क्रोएशिया की हाना अरापोविच की जोड़ी को शिकस्त दी थी.
Young Indian paddlers Diya Chitale and Swastika Ghosh confirmed a medal in the U-19 girls doubles and also made their way into the knockout stage in the singles category at the 2021 World Table Tennis (WTT). pic.twitter.com/sSCX03et9a
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) May 30, 2021
दिया और स्वास्तिका ने अंडर-19 एकल वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अपने अभियान को सेमीफाइनल से आगे नहीं ले जा सके. दोनो को अंतिम चार के कड़े मुकाबले में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों से 2-3 से मात मिली.
दिव्या को रूस की वलदा वोरोनिना के खिलाफ 8-11, 11-7, 11-6, 8-11, 7-11 जबकि स्वास्तिका को तुर्की की ऐस हराक के विरूध 11-8, 4-11, 11-9, 3-11, 6-11 से पराजय झेलनी पड़ी.
कोरोना वायरस फैलने के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय युवा टूर्नामेंट है जिसमें भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं. इससे पहले लड़कों के वर्ग में, प्रीयेश राज सुरेश अंडर -15 एकल क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गए, जबकि पायस जैन और दीपित पाटिल क्रमशः अंडर -19 वर्ग के प्री-क्वार्टर और ग्रुप चरण से बाहर हो गए.
नोट: ये स्टोरी पीटीआई द्वारा प्रकाशित की गई थी.
ये भी पढे़ं – Formula-1 स्टार लुईस हैमिल्टन ने दुबई में किया स्काईडाइव स्टंट, देखिए रोमांचक वीडियो