Covid 19: अपनी गाड़ी को बना डाला एम्बुलेंस, लगाया ऑक्सीजन सिलिंडर, पहलवान Labhanshu ऐसे कर रहे हैं मदद

Covid 19: अपनी गाड़ी से पहुंचा रहे हैं ऑक्सीजन सिलिंडर, देखिए पहलवान Labhanshu किस तरह कर रहे हैं मदद: भारत में कोरोना…

Covid 19: अपनी गाड़ी से पहुंचा रहे हैं ऑक्सीजन सिलिंडर, देखिए पहलवान Labhanshu किस तरह कर रहे हैं मदद
Covid 19: अपनी गाड़ी से पहुंचा रहे हैं ऑक्सीजन सिलिंडर, देखिए पहलवान Labhanshu किस तरह कर रहे हैं मदद

Covid 19: अपनी गाड़ी से पहुंचा रहे हैं ऑक्सीजन सिलिंडर, देखिए पहलवान Labhanshu किस तरह कर रहे हैं मदद: भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है, कई लोगों को इस संक्रमण ने प्रभावित किया है. प्रतिदिन देश में लाखों की संख्या में नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच जिन लोगों से जो बन पड़ रहा है, उतनी मदद भी कर रहे हैं. ऋषिकेश के रहने वाले पहलवान लाभांशु शर्मा (Labhanshu Sharma) भी लोगों की मदद कर रहे हैं, और इसी कड़ी में उन्होंने अपनी कार का उपयोग एक तरीके से एम्बुलेंस की तरह कर रहे हैं. लाभांशु शर्मा अपनी कार में ऑक्सीजन की सुविधा देकर ऋषिकेश में मदद पहुंचा रहे हैं. आपको पता होगा कि देशभर में कोरोना लहर की दूसरी लहर में संक्रमण के साथ ऑक्सीजन और बेड की कमी भी लोगों की जाने ले रही थी. देशभर में ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी होने की खबरें आती थी, इसी को लेकर लाभांशु शर्मा अपनी कार के माध्यम से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं. सर्विस के लिए रेसलर को फोन कर मदद मांगी जा सकती है.

लाभांशु शर्मा ने बताया, कैसे आया आईडिया

लाभांशु शर्मा ने एएनआई से बातचीत में बताया, मैंने अपनी कार को टेम्पररी एम्बुलेंस के रूप में बदला है, ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके. वहीं मैंने कार में फ्री एम्बुलेंस सर्विस लिखा हुआ पोस्टर भी लगाया हुआ है, जो गाड़ी के चारो और लगा हुआ है. ये सर्विस हर व्यक्ति के लिए उपलब्ध है, वह बस मुझे मेरे नम्बर (9997170782) पर कांटेक्ट कर सकते हैं. मुझे मेरी गाड़ी को टेम्पररी एम्बुलेंस के रूप में बदलने का आईडिया तब आया जब मैंने इमरजेंसी गाड़ी की शॉर्टेज की खबरे सुनी, ऐसा भी सुना कि इमरजेंसी गाड़ी के लिए अधिक पैसे लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ना सिर्फ कोरोना मरीजों बल्कि प्रेग्नेंट महिलाओं, वृद्ध लोगों की मदद के लिए उनकी ये गाड़ी उपलब्ध रहेगी.

यह भी पढ़ें- उमेश यादव ने कहा, केन विलियमसन बन सकते हैं मुसीबत, भारतीय टीम को करना होगा ये काम

24 वर्षीय पहलवान अब तक कई जरूरतमंद लोगों की मदद कर चुके हैं. राज्य में अब तक संक्रमण के चलते साढ़े 4 हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है. पहलवान ने एएनआई को बताया कि उनकी ये सर्विस 24 घंटे के लिए उपलब्ध है, और जरूरतमंदों के लिए वह इसके माध्यम से मदद करते हैं. वह खुद ऑक्सीजन सिलिंडर भी खरीदते हैं. इससे पहले उन्होंने अपने आवास पर कोविड केयर सेंटर खोलने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन इस दिशा में कार्य आगे नहीं बढ़ सका था.

Share This: