बीएआई अध्यक्ष हिमांत विश्व सरमा बीडब्ल्यूएफ परिषद में चुने गए
बीएआई अध्यक्ष हिमांत विश्व सरमा बीडब्ल्यूएफ परिषद में चुने गए- भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हिमांत विश्व सरमा को शनिवार को…

बीएआई अध्यक्ष हिमांत विश्व सरमा बीडब्ल्यूएफ परिषद में चुने गए- भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हिमांत विश्व सरमा को शनिवार को 2025 तक चार साल के लिए बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) परिषद में चुना गया.
बैडमिंटन एशिया के भी उपाध्यक्ष सरमा को 236 मत मिले. वर्चुअल वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और खेल की वैश्विक संचालन संस्था के चुनाव के दौरान परिषद में 20 स्थानों के लिए 31 सदस्य मैदान में थे.
Many congratulations to our President @himantabiswa on being elected as the @bwfmedia Council Member during the virtual AGM&Council elections for the term of 2021-25.With this development,?? badminton is set to flourish&reach greater heights under his able leadership. #badminton pic.twitter.com/EbbHJn7c7k
— BAI Media (@BAI_Media) May 22, 2021
सरमा ने बीएआई की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मेरे पक्ष में मतदान करने के लिए मैं सभी सदस्य देशों का आभारी हूं और मैं इस मौके पर बीडब्ल्यूएफ अध्यक्ष के साथ परिषद के अपने साथी सादस्यों को उनकी नियुक्ति पर बधाई देता हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मुख्य लक्ष्य भारतीय बैडमिंटन को वैश्विक स्तर पर शीर्ष पर ले जाना है और देश को बैडमिंटन के पावरहाउस के रूप में स्थापित करना है.’’ बीडब्ल्यूएफ अध्यक्ष पॉल एरिक होयेर को निर्विरोध फिर अध्यक्ष चुना गया.
बैठक के दौरान बीएआई का प्रतिनिधित्व अध्यक्ष सरमा और सलाहकार वीके वर्मा, महासचिव अजय के सिंघानिया और उमर राशिद ने पर्यवेक्षक के रूप में किया।