मशहूर बैडमिंटन अंपायर वेमुरी सुधाकर COVID से हारे जंग, पीवी सिंधु ने दी श्रद्धांजलि
मशहूर बैडमिंटन अंपायर वेमुरी सुधाकर COVID से हारे जंग, पीवी सिंधु ने दी श्रद्धांजलि : पूर्व अंतरराष्ट्रीय मैच रेफरी और अंपायर वेमुरी…

मशहूर बैडमिंटन अंपायर वेमुरी सुधाकर COVID से हारे जंग, पीवी सिंधु ने दी श्रद्धांजलि : पूर्व अंतरराष्ट्रीय मैच रेफरी और अंपायर वेमुरी सुधाकर मंगलवार को कोविड-19 के खिलाफ जंग हार गए. उनकी उम्र 72 साल थी. उनके घर में उनकी पत्नी और दो बेटियां थीं. सुधाकर इकलौते भारतीय थे जिन्होंने लगातार तीन ओलंपिक में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय और वर्ल्ड चैंपियनशिप टूर्नामेंट में भी काम किया था. भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
I am shocked to hear that Shri Sudhakar Vemuri sir, International badminton umpire has passed away. I extend my deepest condolences to his family.
RIP ? pic.twitter.com/3ZaTR8m2NU
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) May 18, 2021
पिछले 22 साल से वेमुरी सुधाकर बैडमिंटन से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा था, “बतौर खिलाड़ी इस खेल से जुड़ने में अब देरी हो चुकी है इसलिए मैं इस खेल से बतौर अंपायर जुड़ूंगा.”
खिलाड़ियों को कर्मियों के बीच एक जानामान चेहरा सुधाकर को बीडब्ल्यूएफ की ओर से कई बार सेमीनार के लिए आमंत्रित किया जाता था.
ज्वाला गुट्टा ने कहा, “मुझे पता चला था कि वे अस्पताल में हैं और मैंने उनकी मदद की थी. सोमवार को उन्होंने मुझे एक नोट भी भेजा था जिसमें वो मेरा शुक्रिया अदा कर रहे थे और आज वो नहीं हैं. मैं उनको मैच के दौरान देखते हुए बड़ी हुई हूं. वो बहुत आराम से नियमों को समझाते थे.”
ज्वाला ने आगे कहा, “उन्होंने उस नोट में लिखा था- शुक्रिया ज्वाला. तुम मेरी पसंदीदा बच्ची हो और मुझे सोऊ, हर्ष और सिंधू का अपडेट मिला और खुशी हुई. खास कर तुम्हारे माता-पिता का शुक्रिया जो उन्होंने इतनी अच्छी यादें दी हैं. आप सभी के बीच आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है.”