Asian Youth Boxing Championship 2021: दो पुरुष और चार महिला मुक्केबाजों ने किया फाइनल में प्रवेश, भारत के खाते में 6 और पदक पक्का – भारत के छह मुक्केबाजों ने दुबई में चल रही एशियाई युवा चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। इनमें से दो मुक्केबाजों को वॉकओवर मिला क्योंकि कजाखस्तान के दल में कोविड-19 का मामला पाए जाने के बाद उसके खिलाड़ी क्वारंटाइन पर हैं। फाइनल में जगह बनाने वाले छह मुक्केबाजों में दो पुरुष और चार महिला खिलाड़ी शामिल हैं। Asian Youth Boxing Championship 2021, Asian Junior Boxing Championship, BFI, ASBC Boxing, Indian Boxers at Dubai – follow hindi.insidesport.in
महिलाओं के वर्ग में सिमरन वर्मा (52 किग्रा) और स्नेहा (66 किग्रा) को वॉकओवर मिला क्योंकि उनकी प्रतिद्वंद्वी कजाखस्तान की खावा बोल्कोयेवा और अनार तुरिनबेक को क्वारंटाइन पर जाना पड़ा था।
भारतीय कोच भास्कर भट्ट ने कहा, “इनमें से एक लड़की को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया और दूसरी को क्वारंटाइन पर जाना पड़ा क्योंकि वह संक्रमित लड़की के साथ एक ही कमरे में रह रही थी। इसलिए हमें इन दो वर्गों में वाकओवर मिला।”
?? ??? ??????? ??? ?
6️⃣ of our youth boxers went all guns blazing on Day 6️⃣ and stormed into the Finals of #AsianYouthandJuniorChampionships in Dubai ??#PunchMeinHaiDum#boxing pic.twitter.com/a2NRpFLSjH
— Boxing Federation (@BFI_official) August 26, 2021
इनके अलावा महिलाओं के वर्ग में प्रीति (57 किग्रा) और प्रीति दहिया (60 किग्रा) ने भी फाइनल में प्रवेश किया। प्रीति ने नेपाल की नारिका राय को तीसरे राउंड में नाकआउट किया जबकि प्रीति दहिया ने उज्बेकिस्तान की रुख्सोना उकतामोवा को 3-2 से हराया।
पुरुष वर्ग में वंशज (64 किग्रा) ने ईरान के फरीदी अबुलफजल को 5-0 से जबकि विशाल (80 किग्रा) ने कजाखस्तान के दौरेन मामिर को इसी अंतर से हराया। हालांकि दक्ष (57 किग्रा) को उज्बेकिस्तान के सोलिजोनोज समंदर से 4-1 से हार का सामना करना पड़ा।
अभिमन्यु (92 किग्रा) और अमन सिंह बिष्ट (92 किग्रा से अधिक) को भी कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। अभिमन्यु को उज्बेकिस्तान के तोखिरोव नुसरतबेक ने 5-0 से हराया। बिष्ट भी उज्बेकिस्तान के ही जोकिरोव जाकोंगीर से हार गए।
इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार युवा और जूनियर वर्ग में एक साथ किया जा रहा है।
युवा वर्ग के स्वर्ण पदक विजेता को 6000 डॉलर, रजत पदक विजेता को 3000 डॉलर और कांस्य पदक विजेता को 1500 डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी। जूनियर वर्ग में यह राशि क्रमश: 4000, 2000 और 1000 डॉलर है। BFI,Asian Youth Boxing Championship 2021, Asian Junior Boxing Championship, BFI, ASBC Boxing, Indian Boxers at Dubai – follow hindi.insidesport.in
ये भी पढ़ें – Asian Junior Boxing Championship: भारत के तीन मुक्केबाज फाइनल में पहुंचे, 4 खिलाड़ियों ने जीते कांस्य पदक