Asian Games Highlights: घुड़सवारी में अनुश ने कांस्य जीता, भारत की झोली में कुल 25 पदक
भारतीय निशानेबाजों के लिए पांचवा दिन शानदार रहा क्योंकि ज्यादातर पदक निशानेबाजी में आए और केवल एक पदक नौकायन में आया।

Asian Games Highlights: एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और चार दिन में भारत की झोली में 22 पदक आए। पांचवें दिन भी कई खिलाड़ियों ने भारत की झोली में पदक डाले। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत को पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ पदक मिले और पांचवें दिन तीन पदक मिले।