अंतिम पंघाल ने जीता रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज, हासिल किया पेरिस ओलंपिक कोटा
अंतिम पंघाल (Antim Panghal) ने रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। पेरिस ओलंपिक में भारत को कुश्ती में पहला कोटा मिला।

भारतीय युवा रेसलर अंतिम पंघाल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया और कांस्य पदक के साथ टूर्नामेंट की समाप्ति की। इस पदक के साथ ही अंतिम पंघाल ने अगले साल पेरिस में होने वाले ओलम्पिक के लिए 53 किलोग्राम वर्ग में भारत को कोटा दिलाया। उन्होंने स्वीडन की यूरोपियन चैंपियन जाना मालमग्रेन को हराकर वर्ल्ड चैम्पियनशप में कांस्य पदक जीता, वह ऐसा करने वाली 8वीं भारतीय महिला पहलवान बन गई है।
कांस्य पदक के लिए ये मैच हाई स्कोरिंग रहा। तकनीकी में अधिक अच्छा प्रदर्शन कर अंतिम पंघाल को विजय मिली। उन्होंने आगामी ओलम्पिक में भारत को कुश्ती में पहला कोटा भी दिलाया है। आपको बता दें कि अगले साल पेरिस में ओलम्पिक का आयोजन होना है। कांस्य पदक मैच की बात करें तो उन्होंने शुरुआत में ही बढ़त बना ली थी, शुरुआत में स्कोर 5-0 था। हालांकि इसके बाद यूरोपियन चैंपियन ने लगातार 6 अंक हासिल किए और मैच कड़ा हो गया। पहला पीरियड 6-6 की बराबरी पर रहा।
दूसरे पीरियड में अंतिम पंघाल ने जोना को चारो खाने चित किया और 10 अंक बनाए, जबकि जोना कोई अंक नहीं बना पाई। स्कोर 10-6 पर आ गया। तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अंतिम को जीत दी गई।
यह भी देखें– एशियन गेम्स: ‘चीन के कारण’ अरुणाचल प्रदेश की 3 वुशू खिलाड़ी नहीं जा सकीं हांगूझ