AFC World Cup Qualifiers: भारतीय टीम पहुंची दोहा, अब कोविड-19 टेस्ट के नतीजे का इंतजार
AFC World Cup Qualifiers: भारतीय टीम पहुंची दोहा, अब कोविड-19 टेस्ट के नतीजे का इंतजार- भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी विश्व कप 2022…

AFC World Cup Qualifiers: भारतीय टीम पहुंची दोहा, अब कोविड-19 टेस्ट के नतीजे का इंतजार- भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी विश्व कप 2022 और एशियाई कप 2023 के क्वालीफिकेशन मुकाबलों के लिए दोहा पहुंचने के बाद अभ्यास शिविर शुरू करने के लिए कोविड-19 जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं.
भारत का 28 सदस्यीय दल बुधवार रात को नई दिल्ली से कतर पहुंचा.
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, “दोहा में आरटी-पीसीआर जांच के परिणाम आने तक तक भारत के 28 खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों को अनिवार्य क्वारंटाइन पर रखा गया है.”
उन्होंने बताया, “जांच नतीजों के बाद टीम मैचों की तैयारी के लिए अभ्यास शिविर शुरू करेगी.”
कप्तान सुनील छेत्री की वापसी से उत्साहित टीम को मेजबान कतर के खिलाफ तीन जून को अपने पहले मैच से पहले यहां बायो-बबल के अंदर अभ्यास शिविर में भाग लेना है. टीम के दो अन्य मैच बांग्लादेश (सात जून) और अफगानिस्तान (15 जून) के खिलाफ हैं.
कोविड-19 महामारी के कारण इन मैचों को दोहा में खेला जाएगा और इसे घरेलू और दूसरी टीम के मैदान पर मैचों के मूल प्रारूप में नहीं खेला जा रहा है.
भारतीय टीम ग्रुप ई में तीन अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो गई है लेकिन 2023 एशियाई कप में जगह बनाने की संभावना अभी बची हुई है.
एआईएफएफ ने कतर फुटबॉल संघ (QFA) को धन्यवाद दिया कि उसने टीम को मैचों से काफी पहले कतर आने और दोहा में अभ्यास शिविर लगाने की अनुमति दी. क्यूएफए ने भारतीयों को 10-दिवसीय कठिन क्वारंटाइन से छूट देकर प्रशिक्षण शुरू करने की अनुमति दी.
AIFF के महासचिव कुशल दास ने कहा, “हम कतर एफए के बेहद आभारी और शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने नियमों में छूट देकर हमें कतर में अपने शिविर को जल्दी शुरू करने में मदद की.”
The #AIFF is thankful to the @QFA for their co-operation & understanding in helping the @IndianFootball to assemble in #Doha for India’s three forthcoming matches in the FIFA World Cup Qatar 2022 & AFC Asian Cup China 2023 Qualifiers, slated to be played from June 3 onwards. https://t.co/tdWl6jF9qc
— Praful Patel (@praful_patel) May 20, 2021
उन्होंने कहा, “ग्रुप ई विश्व कप क्वालीफायर सुरक्षित बायो बबल के अंदर से खेला जाएगा. हम समझते हैं कि कुछ अनिवार्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल हैं जिनका हमें दोहा पहुंचने पर पालन करने की आवश्यकता है. हम पूरी लगन के साथ इसे करेंगे.”
भारतीय टीम को दो मई से कोलकाता में अभ्यास शिविर में भाग लेना था लेकिन देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण उसे रद्द कर दिया गया था. टीम को दुबई में दोस्ताना मुकाबले खेलने थे लेकिन वो भी रद्द हो गए.
ये भी पढ़ें – Coppa Italia फाइनल जीतकर जुवेंतस ने ऐसे मनाया जश्न, क्रिस्टिआनो रोनाल्डो ने खुद को बनाया विनर!