World Cup 1975, Cricket History: क्रिकेट विश्वकप का पहला फाइनल 21 जून को खेला गया था। आज से ठीक 47 साल पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर वर्ल्डकप (1975 Cricket World Cup) जीता था। चलिए इस फाइनल की कुछ याद ताजा करते हैं, आपको बताते हैं इसमें क्या कुछ हुआ था।
World Cup 1975, Cricket History: फाइनल में क्या कुछ हुआ था
क्रिकेट विश्वकप का पहला टूर्नामेंट 1975 में आयोजित हुआ था। फाइनल में वेस्टइंडीज के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी। 21 जून 1975 को दोनों टीमों के बीच खिताब के लिए जंग लॉर्ड्स के मैदान पर थी। आपको यहां बता दें कि पहला विश्वकप 60-60 ओवर का था, जबकि अब ये 50 ओवर का होता है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी हुई, विंडीज ने 50 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गवां दिए थे। इसके बाद कप्तान क्लाइव लॉयड (Clive lloyd 102) ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला, उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 85 गेंदों में 102 रन बनाए। निर्धारित 60 ओवरों में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट खोकर 291 रन बनाए थे।

1975 Cricket World Cup : कीथ बोयस की कमाल गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया को मिली थी 17 रनों से हार
जवाब में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 274 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। वेस्टइंडीज के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन मिडिल आर्डर में लगातार विकेट गिरने के कारण ऑस्ट्रेलिया पिछड़ गई। वेस्टइंडीज के लिए कीथ बोयस ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए थे। वेस्टइंडीज टीम पहली बार आयोजित हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी थी।

World Cup 1975, Cricket History: क्लाइव लॉयड बने थे फाइनल के हीरो
क्लाइव लॉयड क्रिकेट विश्वकप के पहले फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए थे, उन्होंने मुश्किल समय में पहले तो वेस्टइंडीज की पारी को संभाला और फिर शतकीय पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक लेकर गए। क्रिकेट जगत में क्लाइव लॉयड को बहुत सम्मान से देखा जाता था, उनके आगे अच्छे अच्छे गेंदबाज डरा करते थे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।