Women’s World Cup 2022: वर्ल्डकप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी Jhulan Goswami
Women’s World Cup 2022: तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड (Jhulan Goswami Record) बना…

Women’s World Cup 2022: तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड (Jhulan Goswami Record) बना लिया। झूलन गोस्वामी के नाम वर्ल्डकप में 39 विकेट हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की स्पिन गेंदबाज लिन फुलस्टोन के रिकॉर्ड की बराबरी की। वनडे विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में झूलन गोस्वामी संयुक्त रूप से लिन के साथ टॉप पर पहुंच गई है। ऐसा उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand Women) गुरुवार को हुए मैच के हासिल किया।
Women’s World Cup 2022: पांचवा वर्ल्डकप खेल रही हैं झूलन गोस्वामी
झुलन गोस्वामी अपना पांचवा वर्ल्डकप खेल रही हैं. झूलन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेटकीपर कैटी मार्टिन को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। आस्ट्रेलिया के लिए 1982 से 1988 के बीच खेलने वाली फुलस्टोन ने 20 मैचों में 39 विकेट लिए थे जबकि झूलन ने 30वें मैच में इस आंकड़े को छुआ।
यह भी देखें – रोहित शर्मा खेलेंगे 400वां अंतरराष्ट्रीय मैच, देखें अब तक कितने भारतीय छू पाए हैं ये आंकड़ा
Jhulan Goswami Record- इंग्लैंड की पूर्व स्पिनर कैरोन अन होजेस के नाम 24 मैचों में 37 विकेट हैं। दो दशक पहले जनवरी 2002 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली झूलन महिला एक दिवसीय क्रिकेट में भी सर्वाधिक (197 मैचों में 248 विकेट) विकेट ले चुकी हैं। वह भारत के लिए 12 टेस्ट और 68 टी20 मैचों में क्रमश: 44 और 56 विकेट ले चुकी हैं।
With 3⃣9⃣ wickets, @JhulanG10 is now the joint-highest wicket-taker Women’s ODI World Cups 👍 👍
Congratulations! 👏 👏#TeamIndia | #CWC22 | #NZvIND
Scorecard ▶️ https://t.co/zZzFTtBxPb pic.twitter.com/Echx1TaGbF
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 10, 2022
India vs New Zealand Women : न्यूजीलैंड ने जीता मैच
हालांकि इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम 198 रनों पर सिमट गई। मैच का पूरा हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें।