Wome’s Cricket World Cup: 300 विकेट लेने वाली पहली स्पिन गेंदबाज बनी Anisa Mohammed, झूलन गोस्वामी लिस्ट में टॉप पर- देखें लिस्ट

Wome’s Cricket World Cup 2022: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम (West Indies Women Cricket Team) की स्पिन गेंदबाज अनीसा मुहम्मद (Anisa Mohammed) ने आज…

Wome's Cricket World Cup: 300 विकेट लेने वाली पहली स्पिन गेंदबाज बनी Anisa Mohammed, झूलन गोस्वामी टॉप पर- देखें टॉप प्लेयर्स की लिस्ट
Wome's Cricket World Cup: 300 विकेट लेने वाली पहली स्पिन गेंदबाज बनी Anisa Mohammed, झूलन गोस्वामी टॉप पर- देखें टॉप प्लेयर्स की लिस्ट

Wome’s Cricket World Cup 2022: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम (West Indies Women Cricket Team) की स्पिन गेंदबाज अनीसा मुहम्मद (Anisa Mohammed) ने आज अपने करियर का 300वां विकेट पूरा किया। वह महिला क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले चौथी गेंदबाज बनी है, और ऐसा करने वाली पहली महिला स्पिन गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्डकप के पहले मैच में ये कारनामा किया। महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड (Highest Wicket Taker in Women’s Cricket) भारतीय प्लेयर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के नाम हैं।

Wome’s Cricket World Cup 2022: झूलन गोस्वामी टॉप पर काबिज

महिला क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी टॉप पर हैं। झूलन गोस्वामी के नाम 345 इंटरनेशनल विकेट हैं। 300 विकेट लेने वाली अनीसा चौथी गेंदबाज बनी हैं।

ऐसा करने वाली पहली स्पिन गेंदबाज अनीसा

इससे पहले झूलन गोस्वामी समेत 3 महिला गेंदबाजों ने 300 विकेट लिए हैं, लेकिन अनीसा पहली स्पिन गेंदबाज बनी हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 300 विकेट लिए हैं। नीचे उन खिलाड़ियों की लिस्ट दी गई है, जिन्होंने 300 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी देखें- ICC Women’s World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया का अब तक खेले गए विश्व कप में दबदबा, भारत का कैसा रहा प्रदर्शन?

Highest Wicket Taker in Women’s Cricket: Anisa Mohammed 300 विकेट क्लब में शामिल

1- झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) – 345
2- कथरीने ब्रुंट (Katherine Brunt) – 312
3- एलीसे पैरी (Ellyse Perry) – 308
4- अनीसा मुहम्मद (Anisa Mohammed) – 300

मैच का हाल- वेस्टइंडीज ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराया

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (Women’s World Cup) के पहले मैच में शुक्रवार को मेजबान न्यूजीलैंड का मुकाबला वेस्टइंडीज से हुआ। पहले बल्लेबाजी करने हुए वेस्टइंडीज ने 9 विकेट खोकर 259 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 256 रन पर ऑलआउट हो गई। विश्वकप के पहले मुकाबले को वेस्टइंडीज ने 3 रन से जीत लिया। मैच का पूरा हाल जानने के लिए क्लिक करें

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: